राष्ट्रपति का पुलिस पदक मैडल, प्रशंसा पत्र से किया सम्मानित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस दिल्ली | विज्ञान भवन नई दिल्ली में रेलवे सुरक्षा बल का अलंकरण समारोह आयोजित हुआ जिसमे रेलमंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव मुख्य अतिथि थे जिनके द्वारा वर्ष 2019 2020,तथा 2021 के गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषित महामहिम राष्ट्रपति भारत के राष्ट्रपति का पुलिस पदक तथा भारतीय पुलिस पदक जीवन रक्षा पदक से रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों को प्रदान कर समानित किया गया जिस में रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेल के इंदू प्रकाश सिंह सहायक सुरक्षा आयुक्त टूंडला पी के ओझा ,निरीक्षक सीआईबी प्रयागराज रामनिवास शर्मा उपनिरीक्षक आगरा को राष्ट्रपति का भारतीय पुलिस पदक के मैडल तथा प्रशंसा पत्र को प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल संजय चंदर ,अध्यक्ष रेलवे बोर्ड विवेक त्रिपाठी , दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना तथा सभी अर्धसैनिक बल के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
|