प्रदेश शासन के गलत नीति स्थानांतरण के विरोध में दीया धरना.
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी ।उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर कर्मचारियों फार्मासिस्ट स्वास्थ्य कर्मियों की प्रदेश सरकार द्वारा मनमाने ढंग से अनियमितता स्थानांतरण के चलते भारी आक्रोश स्वास्थ्य कर्मियों में व्याप्त हो गई है जिसके कारण पिछले 25 जुलाई से लगातार प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मी लगातार पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ज्ञात हो कि पिछले दिनों 25 जुलाई को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा वाराणसी के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल सीएमओ संदीप चौधरी से दुर्गाकुंड ऑफिस में मिला और प्रदेश सरकार द्वारा मनमाने ढंग से स्वास्थ्य कर्मियों की स्थानांतरण और भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए ज्ञापन दिया और कहा कि शीघ्रता शीघ्र समस्या का समाधान किया जाए इसी कड़ी में रोजाना पूरे उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय पर सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक धरना एवं सभा करने का कार्य कर रहे हैं गुरुवार को मंडली चिकित्सालय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरिचरण सिंह यादव ऑफिस के बाहर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा वाराणसी के अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे महामंत्री आरके सिंह अनुराग मिश्रा जयेश उपाध्याय अरुण कुमार सिंह मदन गुप्ता शैलेश कुमार सिंह सोहनलाल पीसी कनौजिया संतोष सिंह जयप्रकाश इत्यादि स्वास्थ्य कर्मियों ने शासन प्रशासन के अनियमितता स्थानांतरण भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना दिया और सभा के माध्यम से शासन प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर शीघ्रता शीघ्र भ्रष्टाचार अनियमितता स्थानांतरण पर रोक नहीं लगी तो राज्य कर्मचारी के प्रांतीय नेताओं के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
|