गणपति बाप्पा मोरया...अगले बरस तू जल्दी आ...जयघोष के बीच विघ्नहर्ता को विदायी
-भक्ति भाव के साथ देर शाम विसर्जित की गईं गणेश प्रतिमाएं
-जनपदवासियों ने मंगल कामना के संग दी गजानन को विदाई
-अबीर गुलाल से रंग गई इत्रनगरी,भक्तिमयी संगीत की धुनों पर थिरके महिला पुरुष
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।गणेश चतुर्दशी पर आज दो दर्जन स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भव्य विसर्जन यात्राएं निकाली गई। जिसमे युवाओं, महिलाओ, कन्याओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यात्राओं में उड़ रहे अबीर गुलाल से सुगंध नगरी का पूरा वातावरण होली जैसे दृश्य में तब्दील हो गया।सुबह 11 बजे से स्थापित गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्राएं निकलना शुरू हुई और शाम पांच बजे तक कन्नौज की गलियों में जन सैलाब उमड़ता रहा। गलियां भक्तों से सराबोर रहीं। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा।तेज धूप के बाबजूद भक्तों के उत्साह में कहीं कोई कमी नज़र नहीं आई। नगर के कटरा नरेश की यात्रा में न केवल राष्ट्रीय भावना को प्रदर्शित किया गया बल्कि धर्म की ध्वजा को भी ऊंचा रखा गया। कटरा नरेश के आगे आगे महिलाएं, पुरुष और कन्याएं सड़क पर झाड़ू लगाते हुए चल रहे थे। वहीं पीछे सौ मीटर के तिरंगे में अपनी अलग छटा बिखेर रखी थी। भारत माता की झांकी भी जहां लोगों के आकर्षण का केंद्र थी वहीं बाबा गौरीशंकर की झांकी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।महाराणा प्रताप और शिवाजी के वेश में सफेद घोड़ों पर सवार युवा अलग ही छाप छोड़ रहे थे। डीजे पर बज रहे धार्मिक गानों और राष्ट्रीय गीतों पर युवा पूरे जोश से नृत्य कर रहे थे। काली अखाड़ा और भोलेनाथ का परिवार भी सड़कों पर अपना करतब दिखाता हुआ लोगों में जोश भर रहा था।कटरा नरेश के दर्शन के लिए लोग लालायित थे और घरों से पुष्प वर्षा हो रही थी। मोहल्ला कचहरी टोला में स्थापित भगवान गणेश की शोभायात्रा में भी युवाओं का जोश देखने लायक था। युवा डीजे पर नृत्य करते चल रहे थे और भगवान गणपति के लिए झाड़ू से रास्ता भी साफ कर रहे थे। गणपति बप्पा की पीली टोपी लगाए बच्चे विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। कटरा मोहल्ला में विराजमान कटरा नरेश श्रीगणेश की झलक अलग ही रही। मोहल्ला के साथ आचार्य शिवांग अग्निहोत्री, कचहरी टोला में आचार्य चंदन शुक्ला, ठकुराना में आचार्य राम लखन, बाबा कुआं के आचार्य विवेक तिवारी के अलावा मीराटोला, विशुनपुर टीला, शिवाजी नगर, क्षेमकली मंदिर, फर्श रोड, कचहरी रोड समेत कई मोहल्लों से निकली शोभा यात्राओं के दौरान प्रसाद वितरण चलता रहा। मकरंदनगर, छोटा चौराहा, नगर पालिका के बाहर, बड़ा चौराहा, हरदेव गंज, ग्वाल मैदान,अलाउद्दीन पुर, गिहार बस्ती, कुतुलुपुर, श्रीराम लक्ष्मण मंदिर, लुधपुरी जगन्नाथ मंदिर,ठकुराना, ठेकेदार गली, सरायमीरा, शिवाजी नगर, मीरा टोला, जिला न्यायालय रोड, फर्श रोड, विशुनपुर टीला, घूइया देवी सहित अनेक स्थानों से बड़े भव्य रूप से भगवान गणेश की विसर्जन यात्राएं निकाली गई जिसमे भक्तों़झको प्रसाद के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए गए थे जहां स्वल्पाहार व शीतल जल की व्यवस्था की गई थी
ग्राम मोचीपुर में आज समाजसेवी पुष्पेंद्र पांडे के नेतृत्व में भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमे युवाओं ने जमकर नृत्य किया।देर शाम स्थापित सभी मूर्तियों को अलियापुर में नगर पालिका द्वारा खुदवाए गए एक विशालकाय गढ्ढे में विसर्जित किया गया। विसर्जन से पूर्व सभी मूर्तियों को विधिवत आरती की गई। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम ने सभी भक्तों के लिए पूड़ी सब्जी की व्यवस्था की।
इनसेट-1
जयकारों के साथ दी बप्पा को विदाई
शहर के ग्राम मोचीपुर स्थित विसर्जन यात्रा में श्रृद्धालुओं की अधिक भीड रही। यहां पर सबसे आगे डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर थिरक रहे युवाओं के दल और साथ ही सुसज्जित वाहन पर गजानन जी विरामान थे। इस वाहन के इर्द-गिर्द सैकडों भक्त, भक्ति गीतों पर झूमते हुए चल रहे थे। समाजसेवी पुष्पेंद्र पांडे के नेतृत्व में भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमे युवाओं ने जमकर नृत्य किया।देर शाम स्थापित सभी मूर्तियों को अलियापुर में नगर पालिका द्वारा खुदवाए गए एक विशालकाय गढ्ढे में विसर्जित किया गया। विसर्जन से पूर्व सभी मूर्तियों को विधिवत आरती की गई। सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगणों की भीड़ मौजूद रही।
इनसेट-2
युवाओं में दिखा उत्साह, उड़ाया अबीर गुलाल
नगर के बाबा कुआं मोहल्ला के निकट युवाओं के सहयोग से हुए गणेशत्सव में मोहल्ले के निवासी काफी उत्साहित रहे। यहां पर 17 सिंतबर से प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमो का दौर चलता रहा। रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा कार्यक्रम पांडाल से आधा दर्जन झांकियों के साथ प्रारम्भ हुई।जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रिजगिर घाट पहुंची।श्रृद्धालुओं ने जगह-जगह स्टाल लगाकर यात्रा में शामिल भक्तो को जलपान कराया गया। वही बैंड बाजा की धुनों पर गणपति बप्पा के दिवाने सैकडों युवक और युवतियां अबीर गुलाल की होली खेल थिरकते रहे।यहां पर विवेक तिवारी,निहाल वर्मा,शीटू बाजपेई,अभिषेक मिश्रा,नरायन,राहुल कुमार, शोभित व अन्य भक्तगण रहे।
इनसेट-3
युवाओं के उत्साह से रंगीन हुई, इत्रनगरी
कन्नौज।गणपति बप्पा विसर्जन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से करीब आधा दर्जन शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें युवाओं की भीड़ अधिक रही। वहीं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों द्वारा शामिल की गई जीवंत राधाकृष्ण, शंकर परिवार, रामदरबार सहित कई झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। बैंड की धुन व अबीर और गुलाल की होली के साथ महिलाएं और पुरुष झूमते नाचते रहे।इसी के साथ फर्श मोहल्ला, ठकुराना मोहल्ला, मकरन्दनगर तथा शिवाजी नगर से निकली शोभायात्रा में भी भक्तों के भारी भीड़ रही।
इनसेट-4
पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना
कन्नौज। गणेश विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ को देखते जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बेहद चैकन्ना रहा। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह तैनात रही और भारी मात्रा में पुलिस विसर्जन यात्रा में मौजूद रही।जिले के कई थानो का पुलिस फोर्स अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था।प्रसाशन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के रहते गणेश विसर्जन का कार्यक्रम शान्ति पूर्वक संपन्न हुआ। आला अफसर भी शोभायात्रा के साथ मौजूद रहे।
इनसेट-5
स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं ने बांटा प्रसाद
कन्नौज। गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तों ने दर्जनों स्थानों पर स्टाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुजनों को प्रसाद वितरण किया। फर्श रोड पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रसाद वितरण किया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक नारायण मिश्र ने प्रसाद वितरण किया।इसी प्रकार विक्रम त्रिपाठी, मनीष पांडेय, आषू, दीपक गुप्ता, अजय तिवारी, अवधेष राठौर, महाराणा प्रताप, सुषील पांडेय, शिखर मिश्रा,बंटी पांडेय, आनंद दुबे, डब्बू सक्सेना आदि श्रद्धालुओं ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया।
इनसेट-6
जलालाबाद में गणेश विसर्जन यात्रा में उड़ा गुलाल
कन्नौज। कस्वे में माँ मनसा देवी मंदिर समेत अन्य स्थानों में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करके पूजा-अर्चना करने के बाद शुक्रवार कोलंश्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा निकालीं।श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमाओं को लेकर चले तो एक-दूसरे पर गुलाल की बौछार की। भगवान गणेश के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।कस्वे के विभिन्न मार्गों से होते हुए गणेश की प्रतिमा को लेकर चले श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ... जैसे जयकारे लगाए। वहीं गणपति के भजन भी गूंजते रहे। ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते हुए श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे पर गुलाल की बौछार की। श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा को लेकर गंगा घाट का रुख करने लगे।कस्वे में गणेश विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकाली गईं।इस दौरान रंजीत चौरसिया, सौरभ पाठक,सचिन पाठक,अजय पाठक,भोला गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जसोदा चौकी पुलिस मौजूद रही।