श्याम नगर बाईपास स्थित श्री हंस मंदिर आश्रम में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
U-मानव उत्थान सेवा समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु पूज्य सतपाल महाराज की प्रेरणा से अखिल भारतीय आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में शाखा आश्रम विभाग और सामाजिक संस्था मानव सेवा दल व यूथ विंग द्वारा श्री हंस मंदिर आश्रम के प्रांगण में 5 और 6 दिसंबर को दो दिवसीय बैठक के प्रथम दिन प्रधान कार्यालय दिल्ली से आये केंद्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी की अध्यक्षता में किया गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों जैसे प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, देवीपाटन, कानपुर, लखनऊ, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, महाराजगंज, मऊ, गाजीपुर, बलिया, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव और फतेहपुर को मिलाकर पूर्वांचल की संयुक्त संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ दिल्ली से आए केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शाखा संगठन को मजबूत करने तथा समिति द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार को बढ़ाने जैसे अनेक विषयों पर गहनता से चर्चा की गयी। पहले दिन की बैठक प्रातः 10 से 1 बजे तक, दोपहर 3 से 5 बजे तक और सायं 6 से 9 बजे तक तीन चरणों में की गयी। शिविर में लगभग 250 कार्यकर्ताओ सहित सभी आश्रमों के प्रभारी संत-महात्माओं ने प्रतिभाग किया। पूर्वांचल के सभी मंडल और जनपदों के पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और आध्यात्म ज्ञान के प्रचार-प्रसार पर अपने-अपने विचार रखें। इस दौरान केंद्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद, समिति के राष्ट्रीय सचिव आनंदी प्रसाद, मानव सेवा दल के निदेशक ओम प्रकाश यादव, महासचिव दुलीचंद भारद्वाज, प्रांतपाल के.सी.जोशी, उपप्रांतपाल सत्यनारायण यादव, उपप्रांतपाल विश्वनाथ यादव, प्रांत संयोजक दीनारायण पाण्डेय, प्रांत संयोजक रामराज यादव, जिला सचिव शैलेंद्र पाल,प्रांत प्रशिक्षक उदय प्रताप गौड़ सहित अनेक स्थानों से पधारे संत-महात्मागणों का स्वागत श्री हंस मंदिर आश्रम जिला कानपुर प्रभारी महात्मा चंदन बाई जी और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और पुष्प-गुच्छ देकर मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन डॉ. संतोष यादव ने किया।