या देवी सर्वभूतेषु-----
-इत्रनगरी में बह रही भक्तिरस की धारा, देवी मंदिरों में उमड़ रहे श्रद्धालु
- स्वयं सेवी संस्था सन्मार्ग के तत्वाधान में आयोजित नवदुर्गा उत्सव पाण्डाल में श्रीमद् भागवत कथा सुनकर श्रृद्धालु भक्त हो रहे भाव विभोर
-शहर के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने हाथों में मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर दिखाई अपनी प्रतिभा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।इन दिनों इत्रनगरी देवी मां के जयकारों से गूंज रही है।भोर होते ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष देवी मंदिरों में पहुंचकर माता रानी का पूजन अर्चन कर जयकारे लगा रहे हैं।माता फूलमती देवी मन्दिर,मॉं काली दुर्गा मन्दिर,क्षेमकली मन्दिर,समेत अन्य शक्तिपीठों पर देवी भक्तों की दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शहर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित दुर्गा पाण्डालों में आचार्यों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर देवी मां की आराधना की गई।एसबीएस कालेज के मैदान में आयोजित सन्मार्ग संस्था के नवदुर्गा पंडाल में दुर्गा उत्सव के चौथे दिन मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में जीडी इंटर कॉलेज की प्रिया चौहान, वैष्णवी शर्मा, अन्वेषा कश्यप, नेहा दोहरे, लक्ष्मी सिंह, सरस्वती ज्ञान मंदिर चौहट्टा की दिव्यांशी यादव, वैष्णवी शर्मा, आस्था यादव, शुभी मिश्रा, समीक्षा पाठक, सुशीला देवी गर्ल्स कालेज की वरीशा, मुस्कान, अनन्या दिवाकर, श्रेया, शऊर जहां, शिवानी दिवाकर, एमपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की गुड़िया, आराध्या यादव, नीलम, शशि, पूजा, राम नारायण हायर सेकंडरी स्कूल की सोनाली अवस्थी, कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर की श्रृष्टि, अदिति, शिखा, पावनी, कानपुर पब्लिक स्कूल की निकरा फातिमा, रिया गुप्ता, अनन्या गुप्ता, मायादेवी इंटर कालेज की आकांक्षा, आकाश शिक्षा सदन मकरंद नगर की आयुषी, के बी एस मेमोरियल की सौम्या व अर्पणा, केबीएस शिक्षा सदन की ज्योति, वैष्णवी, नंदिनी, नम्रता, जेपी गर्ल्स कालेज की कंचन, याचना, सरस्वती ज्ञान मंदिर की अनन्या दुबे, खुशी चौहान, अंजना, एस जी एम पब्लिक स्कूल की श्रृष्टि शर्मा, सिद्धि शर्मा, अंशिका , विद्या सैनी, शहीद चंद्र भान मेमोरियल की श्रृष्टि सिंह, वैष्णवी राजपूत, सोनी पारिया पब्लिक स्कूल को डिंपल चौधरी ने हाथों में मेंहदी रचाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। मेंहदी रचाओं प्रतियोगिता के दौरान पूरा पंडाल बालिकाओं से भरा रहा और सभी बालिकाओं ने अपने अपने ग्रुप में मेंहदी रचाने का कार्य किया।यहां परमपूज्य आचार्य ब्रजेश द्विवेदी ने श्रीमद्भागवत कथा का रसपान श्रृद्धालु भक्तों को कराया।आज की कथा में महाराज जी ने मत्स्य अवतार,सूकर अवतार, नारद मोह तथा भगवान शिव जी का विवाह का वर्णन कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।देर शाम मातारानी की महाआरती हुई जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।इसी तरह देवी मन्दिरों में जय अंबे गौरी मैया, जय श्यामा गौरी, तुमको निशि दिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिवजी, अम्बा जी आरती के स्वर से देवी मंदिर गुंजायमान रहे। श्रृद्धालु भक्तों ने नारियल, चुनरी, गुड़हल के फूल, अक्षत, चंदन, धूप आदि सामग्री से माता का पूजन अर्चन किया।