डीपीएस कल्यानपुर विजेता व टीएसएच रही उप विजेता।
U-दो दिवसीय प्रतियोगिता में ईडब्ल्यूएस के 132 तैराकों समेत कुल 424 बालक-बालिका तैराकों ने किया प्रतिभाग।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से गोल्डी पहली स्पोर्ट्स हब तैराकी प्रतियोगिता में ओवर ऑल टीम चैम्पियनशिप की ट्राफी पर डीपीएस कल्यानपुर ने कब्जा किया। मेजबान ‘द स्पोटर््स हब’ (टीएसएच) की टीम रनर अप रही। एलन हाउस खलासी लाइन की टीम को तीसरा स्थान मिला। टीएसएच में आयोजित हुई इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में ईडब्ल्यूएस के 132 तैराकों समेत कुल 424 बालक-बालिका तैराकों ने प्रतिभाग किया। वही, बालिका वर्ग की टीम चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीतकर टीएसएच की ही टीम विजेता, डीपीएस कल्यानपुर स्कूल की उप विजेता रही। बालकों की टीम चैम्पियनशिप को डीपीएस कल्यानपुर स्कूल ने जीतने का गौरव हासिल किया जबकि मेजबान टीएसएच की टीम उप विजेता रही।
यह पहला मौका है जब शहर में कोई तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन अंडर कवर स्विमिंग पुल में किया गया। प्रतियोगिता का खास आकर्षण स्पर्धाओं का एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलिकास्ट रहा। ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीक स्कॉलरशिप) के तैराकों इंट्री फीस निशुल्क रखी गई थी। प्रतियोगिता के हर उम्र वर्ग से तीन प्रतिभाशाली तैराकों का चयन करके उन्हें एक साल तक प्रशिक्षण देकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर का तैराक बनाया जायेगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन के विशिष्ट अतिथि रहे अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने इस सफल आयोजन की जमकर प्रशंसा की और प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी (आरएसओ) को इस स्तर के आयोजन कराने के निर्देश भी दिये। श्री सहगल ने मंडलायुक्त व कानपुर स्मार्ट सिटी के चैयरमैन डा. राजशेखर व टीएसएच को बधाई दी। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण टीएसएच के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गर्ग ने किया। इस मौके पर तीन पीढ़ियों से तैराकी से जुड़े परिवार के सिद्दार्थ खेतान को सम्मानित किया गया।
|