युवाओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर भव्य बनाया युवा महोत्सव
-विजेताओं को उपहार देकर किया गया पुरुस्कृत
-विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।नेहरू युवा केंद्र, कन्नौज के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मकरंदनगर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में ‘‘भारत/2047 अमृत काल के पंच प्रण’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता और समूह नृत्य प्रतियोगिता में लगभग 215 युवाओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन हेतु जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य,कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शिवमोहन सिंह कुशवाहा, प्रधानाचार्य,लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष कुमार शुक्ला पंकज यादव, प्रधानाचार्य, आदर्श जनता इंटर कॉलेज,नेरा के साथ विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से आए हुए शिक्षक गण उपस्थित रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में सनी शेखर, प्रबल प्रताप एवं दिव्यांशु राजपूत द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।कविता लेखन प्रतियोगिता में पायल सिंह,नित्या सिंह एवं मानसी राठौर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अनुभव कुमार पाल, चंद्र किशोर, अमित कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आस्था पाठक, विजय,शिल्पी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।तथा समूह नृत्य में राजीव राजपूत एंड टीम, शिवा दूबे एंड टीम, प्रीति पाठक एंड टीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी एवं जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग,कौशल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज परियोजना समेत विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।इसके साथ ही मिशन लाइफ के अंतर्गत मिलेट्स फूड मेला का आयोजन भी किया गया।सेवानिवृत्त निदेशक,राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड,शिवपाल सिंह द्वारा युवाओं को मोटे अनाज के विषय में विस्तार से बताया गया।जलज परियोजना से विवेक कुमार सैनी द्वारा युवाओं को सभी प्रतियोगिताओं के नियम विस्तार से बताएं गए।कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी निर्णायक मंडल सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज भदौरिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अंशु अग्रवाल, जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे अजय त्रिपाठी एवं सभी विकासखण्डों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का अद्वितीय योगदान रहा।