श्रीमद्भागवत कथा समापन पर भंडारा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।लाला कुंज बिहारी लाल शंकर सहाय धर्मशाला अजयपाल में आज एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया। समापन दिवस पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।पंडित शिवप्रताप मिश्रा उजाला ने कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा भिखारी नहीं थे। गरीब होने के बाबजूद उनके अंदर स्वाभिमान था और यही कारण रहा कि वह अपने बालसखा द्वारिकाधीश के यहां पहुंचे तो उन्होंने कोई याचना नहीं की जबकि द्वारिकाधीष कृष्ण ने बिना मांगे ही उन्हें सब कुछ दे दिया।आयोजक अभिषेक कुमार गुप्ता संजय शाह व कथा के यजमान प्रकाश चंद्र गुप्ता उर्फ लाल शाह एवं विश्वमूर्ति गुप्ता ने कथा प्रवक्ता पंडित शिवप्रताप मिश्रा उजाला जी का स्वागत किया।इस मौके पर अनिल गुप्ता, राहुल गुप्ता, सक्षम गुप्ता, रुद्रकृष्ण गुप्ता मौजूद रहे।