आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे कान्यकुब्जाधिपति बाबा गौरीशंकर
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सावन माह के अंतिम सोमवार को कन्नौज के राजा बाबा गौरी शंकर महादेव नगर भ्रमण पर निकलेगे।महादेव सेना के सयोजन मे राजाधिराज बाबा गौरी शंकर महादेव की पालकी यात्रा सिद्धपीठ माता फूलमती मंदिर से 6 बजे सायं प्रारभ होगी जो नगर भ्रमण करते हुए बाबा गौरी शंकर मंदिर पहुंचेगी।यहॉ आरती और स्वागत के बाद यात्रा का समापन होगा।पालकी यात्रा के स्वागत के लिए नगर में जोरदार तैयारियों की गई है।