सावन के अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में बही भक्ति की धारा
-गूंजे बोल बम के जयकारे,किया भोले बाबा का जलाभिषेक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। सावन माह की अंतिम सोमवार को जिले के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।श्रद्धालुओं ने शिवलिग की पूजा-अर्चना की।श्रद्धालुओं ने आसपास के क्षेत्र से जाकर गंगा नदी से जल लाकर भी शिवलिग पर जलाभिषेक किया।गंगाजल लाने के लिए श्रद्धालु महादेवी घाट से गंगा जल लेकर मंदिर पहुंचे।।सभी शिव मंदिरों में पूजा पाठ का नजारा से सोमवार को माहौल भक्तिमय हो गया।पूरे दिन शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, बोल बाम आदि का नारा गूंजा रहा।कई जगहों पर मानस पूजा का भी आयोजन हुआ।इसके अलावा हरि कीर्तन का भी आयोजन हुआ। मंदिरों में सुबह से युवाओं,युवतियों व महिलाओं की भीड़ दिखाई दी। सभी ने भगवान शिव की पूजा कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आर्शीवाद मांगा।शहर के ऐतिहासिक सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर के अलावा चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर आदि में पूजा पाठ हुआ।समेत समस्त शिव मंदिरों शिवलिग पर जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान काफी संख्या कांवरियां दिखाई दिए जो बोल बम का नारा लगा रहे थे।सावन मास की अंतिम सोमवारी होने के कारण शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ ज्यादा दिखाई दी।सावन माह के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना का क्रम शुरू हो गया।शहर के सिद्ध पीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त से भक्तों ने रुद्राभिषेक और जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को भगवान भोलेनाथ की आराधना के प्रमुख पर्व श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।भक्तों ने हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगाते हुए भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की तथा मनौती मांगी।वहीं, बाबा गौरीशंकर की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई,जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।सावन माह के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना का क्रम शुरू हो गया।शहर के सिद्ध पीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त से भक्तों ने रुद्राभिषेक और जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को प्रसन्न किया।बाबा विश्वनाथ मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।यहां ताजे फूलों से शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया।यहां कावड़ियों ने जलाभिषेक कर मनौतिया मांगीं।मोहल्ला शिखाना स्थित बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर पर भी रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।इसी तरह सरायमीरा स्थित आनंदेश्वर शिवाला मंदिर ,चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर,त्रिलोकी नाथ मंदिर,चिन्तामणि मंदिर पर भी भक्तों की कतार लगी रही।शाम को बाबा गौरीशंकर मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें शंख व घड़ियाल की धुन के साथ भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए।मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद,अपर पुलिस अधीक्षक डा.अरविंद कुमार,सीओ सिटी डा.प्रियंका बाजपेयी तथा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने सभी मंदिरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।देर शाम तक मंदिरों में पूजा अर्चना का क्रम चलता रहा।रात में बाबा गौरीशंकर मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया,जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया