नंद घर आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की..से गूंजा इत्रनगरी
--जिले में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
-कान्हा के जन्मोत्सव पर दुल्हन की तरह सजी इत्रनगरी
-घर-घर बजी शहनाई, मंदिरों में हुई भव्य सजावट,श्रृद्धालुओं ने झांकियां सजाकर बांटा प्रसाद
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।पूरे जिले में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जिले में स्थापित मंदिरों में भव्य सजवाट की गयी।देर रात तक मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन चलता रहा।बारह बजते ही शंख घंटा घड़ियालों की धुनों से पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया।श्रृद्धालुओं ने मंदिरों और घरों में राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां सजाईं।पूजा अर्चना के बाद देररात तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा।जन्मोत्सव को लेकर पूरा जनपद भक्तिरस से सराबोर हो गया।मंदिरो में भव्य झाकियों के साथ राधा कृष्ण का फूलों से श्रृंगार किया गया।भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की दिनभर धूम मची रही।इत्रनगरी के मंदिरों में रंग बिरंगी झालरों और पुष्पगुच्छों से की गयी सजावट एक अलग छटा बिखेर रही थी।शाम होते ही मंदिरो में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया था।शहर के प्रमुख बाबा गौरीशंकर मंदिर,क्षेमकली मंदिर के समीप स्थित राधारानी मंदिर,तलैया चौकी स्थित खाटू श्याम मंदिर के अलावा चौधरियापुर स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर,चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर,सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर,त्रिलोकी नाथ मंदिर,मोहल्ला गदनपुर बडडू स्थित ठाकुरद्वारा,कचहरी टोला स्थित ठाकुरद्वारा,विशुनपुर टीला,होली मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर,गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज स्थित प्राचीन द्वारिकाधीश मंदिर,हरदेगंज स्थित शिवाला,चिन्तामणि मंदिर,मुक्तेेश्वर मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण राधा की आर्कषक झांकियां सजाई गईं।जन्माष्टमी पर्व को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा।शहर में दिन भर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची रही।साथ ही श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की।रात के 12 बजते ही पूरी इत्रनगरी भक्तिरस की धारा मे सराबोर हो गयी।हर कोई अपने मनमोहन की भक्ति का दिवाना हो गया।चहुंओर भय प्रकट कृपाला दीन दयाला की आरती के साथ मंदिरों में घंटे घड़ियाल गूंज उठे।घरों में भी सनातनधर्मियों ने पूरी आस्था के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया।घरों में आकर्षक झांकियां सजाई गईं थी।देर रात तक लोगों ने भजन-कीर्तन कर प्रसाद वितरित किया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व को लेकर बाजार में दिनभर अच्छी खासी भीड़ रही।रंग बिरंगी झालर,सजावटी सामानों के साथ नार वाले खीरे और मिठाई की लोगों ने जमकर खरीददारी की।बाजारों में खरीदादारों की दिन भर भारी भरकम भीड लगी रही।इससे देर रात तक बाजार गुलजार रहे। श्रीकृष्ण भगवान को भोग अर्पित करने के लिए घरो में महिलाएं सुबह से पकवान बनाने में लगी रहीं।बच्चों में जन्माष्टमी का उत्साह देखने को मिला।बच्चो ने घरों में सुदंर-सुदंर झाकिंया बनाकर परिजनों का मन मोहा। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्म के बाद मंगल गीत गाकर प्रसाद वितरित किया।वहीं घरों और मंदिरों में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर बधाई गीत गाकर कान्हा के जयकारे लगाए।
-----इनसेट-----
दूध व दही की रही मांग
कन्नौज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर दूध की अधिक मांग रही।सुबह से ही दुकानों व डेरियों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगने लगीं।जन्माष्टमी पर दूध और दही से पूजा अर्चना शुभ माना जाता है।दही और पंचमेवा से चरणामृत तैयार कर कान्हा को भोग लगाया जाता है,जिसके चलते दूध,दही की मांग ज्यादा रही।
------इनसेट-----
पकवानों से महके घर के आंगन
कन्नौज। जन्माष्टमी पर बनने वाले पकवानों से घरों के आंगन महक उठे।सुबह से ही महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण का भोग बनाने की तैयारियों में जुट गई।सूखे मेवा और चीनी खोवे सेे मिश्रित कई प्रकार के मीठे व्यंजन तैयार किए।
----- इनसेट----
51 से 101 रुपए तक बिका नार वाला खीरा
कन्नौज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नार वाले खीरे के लिए मारामारी मची रही।आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए खीरे की खरीदारी को लेकर लोगो में अधिक होड़ देखने को मिली।जिसके चलते खीरा बेचने वालों की चांदी रही।खीरा 51 से 101 रुपए तक बिका।