समीक्षा बैठक:योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाएं अधिकारी:डीएम
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आयोजित हुई बैठक में डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने समाज कल्याण,पिछड़ावर्ग,प्रोबेशन, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांगजन विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।समीक्षा बैठक में बताया गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जनपद में माह अप्रैल 2023 से अगस्त तक कुल 7940 नवीन पेंशनरों को स्वीकृत किया गया है, तथा अभियान चलाकर पेंशन योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद में इस वर्ष 5885 निराश्रित महिलाओं को पेंशन से लाभान्वित किया गया है। दिव्यांगजन भरण पोषण अनुदान योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 515 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के अन्तर्गत जनपद में इस वर्ष 414 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत 365 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जा रही है। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रकार की छात्रवृत्ति योजना,पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना का प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। उन्होनें अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाया जाये। कोई पात्र लाभार्थी नही छूटना चाहिए, जिन लोगों का आधार प्रमाणीकरण करना है,उसे प्रत्येक दशा में समय से पूर्ण कर लिया जाये।जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष 5100 का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसमें अभी तक 1246 लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण कर लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा सके।इसके लिये कार्ययोजना तैयार करें, इस कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।