अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अभिभावकों को किया गया सम्मानित।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमीस ऑफ के द्वारा बर्रा स्थित गेस्ट हाउस में माता पिता सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के हेड राज द्वारा किया गया। सभी खिलाड़ियों को बेल्ट ग्रेडिंग सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन संस्था के कोच मोहित सिंह एंजल सिंह एवं अनन्या पाल के द्वारा किया गया। सभी नए खिलाड़ियों और जिलास्तरीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के माता पिता को अभिभावक सम्मान समारोह के द्वारा सम्मान के तौर पर स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि विमला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं फैमिली हॉस्पिटल के सीईओ डॉ अजय सचान एवं बर्रा थाना प्रभारी सूर्यबली पांडे के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को बेल्ट सर्टिफिकेट डॉ आकांक्षा शुक्ला अभिषेक शुक्ला पार्षद अभय शुक्ल के द्वारा वितरित किए गए। संस्था के हेड राज सर ने बताया की संस्था से अक्षत सचान एंजल सिंह अनन्या पाल ने संस्था की ब्लैक बेल्ट सेकंड डान डिग्री हासिल की। येलो बेल्ट पास खिलाड़ी विराज सिंह आर्यन आयुष शिवान्या चौहान नव्या अराध्या
ऑरेंज बेल्ट पास खिलाड़ी आध्या आश्वि दीत्या अभिषेक दिव्यांश युवराज शिवाण्या पार्थ अर्षिका नामिश कुशाग्र ग्रीन बेल्ट पास खिलाड़ी अयांश दृष्टि आयुष अभिराज अभिनीति प्रज्ञान अक्षलीना ब्लू बेल्ट पास खिलाड़ी पृथ्वी राज चौहान दिशा हर्ष अर्जित पर्पल सेकंड पास खिलाड़ी अनुभव पटेल पर्पल फर्स्ट पास खिलाड़ी अक्षत दीक्षा आदर्श वैभवी ब्राउन तीसरी पास खिलाड़ी प्रखर शिवांश शौर्य पार्थ ब्राउन सेकंड पास खिलाड़ी विवेक सिंह ब्राउन फर्स्ट पास खिलाड़ी आराध्य अनिकेत ध्रुव प्रताप शौर्य प्रताप महेंद्र आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों के माता पिता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी तथा आकांक्षा कराटे क्लासेज एंड स्पोर्ट्स एकेडमीस ऑफ की डायरेक्टर आकांक्षा प्रताप सिंह ने सभी माता पिता का स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।