शंखनाद रैली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 600 आयुध कर्मी बनेंगे हिस्सा।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए शहर में कार्यरत पांच आयुध निर्माणियो के लगभग 600 ऑर्डिनेंस कर्मचारी 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली पेंशन शंखनाद महारैली में भाग लेने के लिए 30 सितंबर को शहर से प्रस्थान करेंगे।नई पेंशन योजना के कर्मचारी विमल पांडे, छुन्ना कश्यप, राज रंजन, विनोद यादव, राम प्रताप, हैदर अली, मनोज यादव के साथ सैकड़ो कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे में लाठी के समान है व नई पेंशन स्कीम भीख के समान, हमें भीख नहीं चाहिए. हमसब को बुढ़ापे का सहारा चाहिए। पेंशन हमारा हक है और इसे हम लेकर ही रहेंगे। आयुध निर्माणी में कार्यरत कर्मचारी विनय अवस्थी ने कहा कि अगर नई पेंशन योजना बहुत अच्छी है तो इसे सांसदों और विधायकों पर लागू क्यों नहीं किया जा रहा है, नई पेंशन योजना में कर्मचारियों को बहुत कम लाभ होता है जिससे उनका भविष्य असुरक्षित हो जाता है, इस कारण कर्मचारियों को वृद्धावस्था में दूसरों की बैसाखी पर चलना पड़ता है।
|