सांसद ने किया वार्ड 66 पशुपति नगर में नई सीवर लाइन का शिलान्यास |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | वार्ड-66 पशुपति नगर में सांसद सत्यदेव पचौरी ने नई सीवर लाइन का शिलान्यास किया। वार्ड-66 पशुपति नगर को लगभग 40 साल से ऊपर का समय गुजर गया, परन्तु वहाँ की लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी पूर्व में डाली गई सीवर लाइन पर्याप्त क्षमता की न होने के कारण आज तक सीवर निकासी की समस्या से जूझ रही थी। जिसका मुख्य कारण वर्ष 1966 में डाली गई इण्ड़ियन ऑयल की पाइपलाइन है, जो प्रयागराज-कानपुर के बरौनी-कानपुर सेक्शन के नाम से जानी जाती है। जलकल विभाग द्वारा कई बार इण्ड़ियन ऑयल विभाग से पशुपति नगर वार्ड में सीवर लाइन डाले जाने हेतु एन.ओ.सी. प्राप्त करने के लिए पत्राचार किया गया , लेकिन सफलता हाथ नही लगी। अगस्त 2021 में वार्ड की जनता ने कानपुर नगर सांसद से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया, जिसपर सांसद ने जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर समस्या को गहराई से जाना, और विभाग को निर्देशित किया कि पत्र व्यवहार में जो संशोधन की आवश्यकता है, उन्हें पूरा करके इण्ड़ियन ऑयल को पुनः भेजे, लेकिन इस बार मामला सिक्यूरिटी को लेकर फँस गया। जिस पर जलकल विभाग द्वारा ढाई करोड़ रुपया का इंश्योरेंस कराया गया तथा सांसद पचौरी ने इण्ड़ियन ऑयल के उच्च अधिकारियों से बात करके उपरोक्त वार्ड में सीवर लाइन डाले जाने हेतु जलकल विभाग को एन.ओ.सी. दिए जाने के निर्देश पर इण्ड़ियन ऑयल द्वारा सशर्त एन.ओ.सी. दे दी गई है, जिसके बाद से वार्ड निवासियों को सीवरेज डिस्चार्ज की समस्या से मुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया। शिलान्यास के दौरान सांसद ने बताया कि नई सीवर लाइन बिछाए जाने में आ रही समस्त बाधाएँ दूर हो चुकी है, कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, नए वर्ष में यहाँ के निवासियों को इसका लाभ मिलने लगेगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, मण्डल अध्यक्ष व पार्षद गिरीश बाजपेई , क्षेत्रीय पार्षद अभिनव शुक्ला , मण्डल उपाध्यक्ष भक्त दर्शन मिश्रा , राधेश्याम पाण्डेय एवं पार्टी पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
|