महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
- जिला विधिक सेवा प्राधिककरण के तत्वाधान में जिले में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सप्ताह भर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में इस वर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के जन्मदिवस से सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।जिले में स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव लवली जायसवाल ने बताया कि 02 अक्टूबर को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जनपद के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों व छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने बताया है कि समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारीगण समस्त विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कर 3-3 उत्कृष्ट प्रविष्टियों को 05 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देंगे, तदु्परान्त जनपद स्तर पर निर्वाचक मण्डल द्वारा उत्कृष्ट प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया जायेगा। इसके उपरान्त साप्ताहिक कार्यक्रमों की समाप्ति पर निर्वाचक मण्डल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिला सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ-सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित कराये जायेंगे। इस सम्बन्ध में जिला जज/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत साप्ताहिक कार्यक्रमों को सकुशल सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।