नवनिर्मित थाना सकरावा में जन सुविधाओं का शुभारंभ
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने नवनिर्मित पुलिस थाना सकरावा पर अपराध पंजीकरण आदि जन सुविधाओं का शुभारंभ किया।
जनपद कन्नौज में थाना सौरिख के अंतर्गत स्थित चौकी सकरावा को उच्चीकृत कर थाना बनाये जाने के बाद आज एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि अपराध के पंजीकरण आदि की संपूर्ण सुविधाएं थाना सकरावा पर आम जनमानस को उपलब्ध हो गई हैं। एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे लगातार अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लोगों से मेलजोल बढ़ाएं।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे व थानाध्यक्ष सकरावा सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।