सीबीएसई बालिका-19 वर्ग बैडमिन्टन खिताब डीपीएस कल्याणपुर के नाम
संवाददाता राजेश कश्यप के साथ सूरज यादव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, सीबीएसई बालिका-19 वर्ग की तीन दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में डीपीएस कल्याणपुर ने जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है, यह प्रतियोगिता इलाहाबाद पब्लिक स्कूल प्रयागराज में सम्पन्न हुई।विधालय की प्राधापाचार्य डा0 अर्चना निगम ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में यूपी, बिहार, झारखण्ड सहित विभिन्न जिलों से 400 से अधिक खिलायिोंन ने प्रतिभागिता की थी, जिसमें आयु वर्ग-19 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में डीपीएस कल्याणपुर ने डीपीएस वाराणासी टीम को 2-1 से हराया तथा वैष्णवी राजपूत डीपीएस कल्याणपुर, कानपुर को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया। प्रधानाचार्या अर्चना निगम ने विजेता टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि यही टीम नवम्बर में होने वाली सीबीएसई नेशनल टीम चैम्पियनशिप में झुनझुनू, राजस्थान में भी भाग लेगीं।
|