फिलिपींस में प्रदेश को मिले तीन मेडल में शहर के आनंद को पदक।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। न्यू क्लार्क सिटी एथलेटिक स्टेडियम फिलिपींस में 8 से 12 नवंबर तक आयोजित 32 वी. एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप मे 9 व 10 नवंबर को आयोजित डिसकस थ्रो प्रतियोगिता में कानपुर के आनंद शाह ने 41.75 मी डिस्कस फेक कर रजत पदक एवं हरदोई के समरजीत सिंह ने 110 मीटर हर्डल रेस में रजत तथा मेरठ के धर्मेंद्र कुमार ने 53.27 मीटर दूर भाला फेंक कर चांदी प्राप्त करने के साथ ही शहर के साथ प्रदेश का नाम विदेशी सरजमीं पर रोशन किया। यह जानकारी कानपुर मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव विनय अवस्थी ने दी। उनकी इस उपलब्धि पर संजय सिंह, राजेश सिंह, सत्येंद्र पांडेय, संटी सिंह, विमल पांडेय, श्याम सिंह, मुरली पाठक, अजय शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
|