कानपुर डेंटिस क्लब ने क्रिकेट जीत का पहना सेहरा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश डॉक्टर्स क्रिकेट लीग का 16 नवंबर से 19 नवंबर तक आईआईटी कानपुर और ग्रीन पार्क में आयोजन किया गया है।
इस लीग के 2 मैच खेले गए। जिसमे प्रथम मैच कानपुर और प्रयागराज के मध्य आईआईटी कानपुर के मैदान में खेला गया। यह मैच सुबह प्रारंभ हुआ। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी एवं विशिष्ट अतिथि
आईआईटी कानपुर से आमंत्रित डीओएडी प्रोफ़ेसर ब्रजभूषण, डीओएसए प्रोफेसर समीर कार्डेकर, विशिष्ट अध्यक्ष प्रोफेसर इंद्रसेन, प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र डॉ.ममता व्यास ने संयुक्त रुप से किया प्रथम मैच में प्रयागराज की टीम एएमए प्रयागराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एएमए प्रयागराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 125 रन बनाए जिसके जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर की टीम ब्रदर्स क्लब कानपुर ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 126 रन बना कर मैच जीतने में सफल रही। यह मैच ब्रदर्स क्लब कानपुर 6 विकेट से जीतने में सफल रही। प्लेयर ऑफ द मैच ब्रदर्स क्लब कानपुर के डॉ नवीन गुडे बने।द्वितीय मैच कानपुर डेंटिस क्लब और प्रयागराज की टीम एएमए प्रयागराज के मध्य खेला गया। कानपूर डेंटीस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारीत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रयागराज की टीम 18 ओवरो में सभी विकेट गवांकर मात्र 157 रन ही बना सकी। यह मैच कानपुर डेंटिस क्लब 23 रन से जीतने में सफल रही।प्लेयर ऑफ द मैच कानपुर डेंटिस क्लब के डॉ के नीरज सोनी बने ।