परिवार के सद्बुद्धि लिए सूर्य भगवान को अर्घ्य देती महिलाएं |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बिठूर तीर्थ के गंगा तट पर छठ मैया की पूजा को लेकर गोदारा घाट पर देखने को मिली भारी भीड़ वही सूर्य को अर्घ्य देती गंगा में खड़ी महिलाएं पूजन अर्चना करने के बाद पुत्र प्राप्ति व परिवार की सद्बुद्धि के लिए विशेष पूजा का महत्व है जिसको लेकर आज गंगा तट पर विधि विधान से पूजन अर्चन करती महिलाए वही बिठूर तीर्थ के सभी गंगा घाटी की साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर निर्मला सिंह एवं पूर्व कर निरीक्षक नगर पंचायत बिठूर के चंद किशोर शुक्ला समय-समय पर घाटों का निरीक्षण एवं साफ सफाई व्यवस्था को विशेष रूप से देखते रहे इस मौके पर वकील राय कंचन राय कोमल राय शिवम राय राहुल अनन्या गुल्लू अनंत शुक्ला आर्या शुक्ला सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे |
|