धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों से हटवाए गए 300 अवैध लाउडस्पीकर
- भविष्य में लाउडस्पीकर की आवाज मानकों के अनुसार रखने एवं उल्लंघन करने पर दी गई कार्यवाही की चेतावनी |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उ०प्र० द्वारा अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पुलिस आयुक्त डॉ० आर. के. स्वर्णकार के निर्देशन में व संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था आनन्द प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में धार्मिक/सार्वजनिक स्थानो पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान । पुलिस आयुक्त डॉ० आर. के. स्वर्णकार के द्वारा थाना पनकी, बाबूपुरवा, गोविन्दनगर व बेकनगंज में पहुंचकर सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाये जाने के अभियान को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।143 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को कम कराकर कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस ने कराया मानक के अनुसार। सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाये गये 300 अवैध लाउडस्पीकर। कानपुर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश द्वारा धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो को हटवाये जाने एवं ध्वनि सीमा मानक का अतिक्रमण कर चलाए जा रहे लाउडस्पीकर की ध्वनि, मानक के अनुसार तीव्रता कम कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर के निर्देशन में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीमें गठित की गयी, जिनके द्वारा 26 से 27 नवंबर तक विशेष अभियान चलाकर अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध निम्नलिखित कार्यवाही की गई है कमिश्नरेट कानपुर नगर के पूर्वी जोन में धार्मिक/सार्वजिनक स्थलों पर 38 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 38 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी एवं 83 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया। कमिश्नरेट कानपुर नगर के पश्चिमी जोन में धार्मिक/सार्वजिनक स्थलों पर 40 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 40 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी एवं 97 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/ धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया। कमिश्नरेट कानपुर नगर के दक्षिणी जोन में धार्मिक/ सार्वजिनक स्थलों पर 30 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 30 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी एवं 69 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया। कमिश्नरेट कानपुर नगर के सेन्ट्रल जोन में धार्मिक/सार्वजिनक स्थलों पर 35 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 35 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी एवं 51 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया। कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्बन्धित को भविष्य में लाउडस्पीकरों की आवाज मानक के अनुसार रखने एवं उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।