रेल प्रशासन द्वारा दिसम्बर माह में बढाये जायेंगे 10 ट्रेनों के फेरे
Û झींझक में ठहरेगी देहरादून एक्सप्रेस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, रेलवे प्रशान द्वारा रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के यात्रा के लिए कोई कठिनाई न हो इसके लिए दिसम्बर माह मं 10 ट्रेनों के आवा-गमन को बढा दिया है। वहीं झींझक में देहरादून एक्सप्रेस का ठहाराव भी किया होगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिसम्बर माह में यात्रियों को सुविधा देने के लिए 10 ट्रेनों का आवागमन बढा दिया गया है, जिसमें ट्रेन संख्या 01039 पूणे दानापुर, 01040 दानापुर-पुणे, 01419 पुणे-दानापुर, 01420 दानापुर-पुणे, 01417 पुणे-दानापुर, 01418 दानापुर-पणु, 01105 पुणे-दानापुर के साथ 01106 दानापुर-पुणे आगामी दो दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक अतिरिक्त फेरा लगायेंगी। इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल-दानापुर 01107तथा 01108 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 10 दिसम्बर तक दो-दो फेरे के साथ संचालित होगी, जो 25 नवम्बर से संचालित भी होने लगी है। इसके अलावा प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन संख्या 14113/14114 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस का कानपुर देहात के झींझक स्टेशन पर अब ठहराव भी होगा। इसी प्रकार 14113 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस झींझक में 29 नवंबर से 23.52 बजे से 23.54 बजे के मध्य दो मिनट का ठहराव लेगी। 30 नवम्बर से ट्रेन संख्या 14114 देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस का 1.48 से 1.50 के बीच दो मिनट का ठहराव होगा।