निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
Û बढते प्रदूषण का आंखों पर पड रहा सीधा प्रभाव, आखों में लाली, पानी, जलन, ड्राइनेस एलर्जी के अधिक पाये जा रहे लक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, शहर में लगातार बढता प्रदूषण शहरवासियों केे स्वास्थ्य और उनकी आंखों पर सीधा असर कर रही है। धीरे-धीरे इसका असर और लक्षण शरीर में प्रकट होने लगते है। समय रहते यदि लोग चिकित्सक के पास पहुंच जाते है तो ठीक, वरन यही लक्षण गंभीर बीमारी के रूप में सामने आने लगते है। प्रदूषण के कारण शहरी को होने वाली हानि को देखते हुए हटिया स्थित रज्जनबाबू पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
भ्रष्टाचार अपराध मुक्त संगठन उ0प्र0 व अनुचर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शिवार लगाया गया, जिसका प्रबन्धन रमेश सिंहवानी ने किया तथा इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित नेत्र सर्जन डा0 शरद बाजपेई के साथ डा0 एसके पाण्डे द्वारा प्रभावित लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गया। डज्ञ0 एसके पाण्डे ने कहा हमरे यहां प्रतिदिन 20 से 30 मरीज आंखो की समस्या से आते है। उन्होने अपील की कि दिन में पांच बार आंखों को स्वच्छ पानी से धाये, बाहर निकलते समय काला चश्मा लगाये और हर समय हाथों को साफ रखने का प्रयास करें, गंदे हाथों को आंखो पर न लगाये। बताया कि सलाह बिये बिना कोई दवा का प्रयोग न करे। वहीं बताया कि हर सोमवार व बुधवार को कनिका हास्पिटल हर्ष नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्ष शिविर में प्रभावित लोग अपना परीक्षण करा सकते हे। वहीं जरूरतमंदों का ऑपरेशन कर दवा व चश्मा निशुल्क दिया जाता है। शिविर में दीपक गुप्ता, कमला बनौधा, रमेश सिंहवानी, सिम्पल चौहान, प्रतिभा गुप्ता, राजकुमार सविता, शशि श्रीवास्तव, सिमरनजीत कौर, रंजना सेंगर,रूबी गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।