विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर किये पुरस्कार वितरित।
संवाददाता सुनील कुमार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर "एन०सी०सी० दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 17 यू०पी० गलां बटालियन के सी०ओ० कर्नल देकटेशन आर० ने इस अवसर पर एन०सी०सी० कैडेट को आगामी आने वाले भविषा को चुनौतियों के साथ अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें। प्राचार्य प्रो० ऋतम्भरा जी ने अनुशासित होकर अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए एन०सी०सी० कैडेटों को प्रेरित किया।एन०सी०सी० डे के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कार वितरित किये गये। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो० नीलम चौहान, प्रो० सारिका बाला, निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक प्रौ० अंजू रानी, वेस्ट मैटेरियल के निर्णायक डा० भारती पाण्डेय डा० अर्चना आनन्द और भाषण प्रतियोगिता प्री० ममता गंगवार तथा प्री० ममता शुक्ला रहीं।कार्यक्रम का आयोजन एन०सी०सी० प्रभारी प्रो० (ले०) मंजू भारती ने किया। इस अवसर पर श्रीमती गीता वर्मा प्रो० अंजिता सिंह तथा श्रीमती सुप्रिया पाण्डेय उपस्थित रहीं। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैड़ेट में नाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किये।
|