बजट पर बोले सांसद पचौरी,विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला बजट।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 11.1 प्रतिशत बढ़ाकर 11,11,111 करोड़ रुपये किया गया है। जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.4 प्रतिशत होगा। संसद के पहले दिन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर सांसद सत्यदेव पचौरी ने अंतरिम बजट की सराहना की। इसे विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोदी सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐतिहासिक बजट बताया।
पचौरी ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ‘सबका साथ एवं सबका विकास’ के मंत्र के साथ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने पर विशेष ध्यान दे रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जो बजट पेश किया गया है उसमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं एवं किसानों के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। यह विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोदी सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐतिहासिक बजट है। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि जुलाई 2024 में जो पूर्ण बजट पेश किया जाएगा उसमें देश की जनता को और भी कई खुशखबरियाँ मिलेंगी।