डिजिटल प्लेटफार्म पर विवि में प्रस्तुत हुआ पीएम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डिजिटल कॉन्फ्रेंस के द्वारा रूसा के तृतीय चरण प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) को लॉन्च किय। इस कार्यक्रम को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एकडमिक डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उच्च शिक्षा में शोध कार्य व नवाचार को बढ़वा देने के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे हैं इसी क्रम में विश्वविद्यालय भी शैक्षिक उन्नयन के लिए सभी जरूरी कदम उठाते हुए शोध व नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए कृतसंकल्पित है।
केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों को एमईआरयू एवं जीएसयू मद में अनुदान मिला था। जिसमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय को भी शोध की गुणवत्ता बढ़ाने, जर्जर हो चुके पुराने भवनों के सुंदरीकरण कराने के 20 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, विभन्न संकाय के प्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।