चिकित्सकों ने ग्रोथ सिम्पोशियम कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर की शुरुआत |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जीएसवीसम मेडिकल काॅलेज कानपुर के बालरोग विभाग एवं एंडोकाइनोलाॅजी विभाग द्वारा आईएपी कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्रोथ सिमपोशियम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उददेश बच्चों की शारीरिक वृद्धि के जुड़े रोगों के विषय में गहन रूप से अध्ययन एवं उनके उपचार पर प्रकाश डालना रहा। कार्यक्रम एएमयू अलीगढ़ की डा0 आयशा अहमद ने बताया कि शारीरिक वृद्धि से सम्बन्धित रोगों में ग्रोथ हार्मोन का प्रयोग कैसे किया जा सकता है। डा0 राखी जैन ने ऐसे मरीजों में एंथ्रोप्रोमेट्री ग्रेाथ र्चाअस एवं अन्य जाॅबों के विषय में बताया। बाल रोग विभाग की डा0 रूपा डालमिया सिंह ने छोटे कद के बच्चों के लक्षण किस प्रकार पहचाने जाते है एवं किन अन्य बातों की पूंछतांछ की जानी चाहिये बताया तो डा0 हामिद अशरफ ने ग्रोथ हार्मोन द्वारा इलाज के बाद किस तरह मरीज का फालोअप किया जा है, इस विषय पर चर्चा की गयी। जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा0 संजय काला एवं उप प्रधानार्चा डा0 रिचा गिरकी के अलावा डा0 अरूण कुमार आर्या, डा0 रूपा डामिया, डा0 नेहा अग्रवाल, डा0 प्रतिभा सिंह, डा0 शैलेन्द्र कुमार गौतम, सचिव डा0 राखी जेन, डा0 शिवेन्द्र धर्मा व एआईपी कानपुर के अध्यक्ष डा0 यशवन्त कुमार राय, सचिव डा0 अमितेश यादव भी उपस्थित रहे।
|