एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराई, चार घायल
-घायलों को कराया गया मेडिकल कालेज में भर्ती
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज/तिर्वा संवाददाता।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बिहार के सिवार जनपद के नयागांव थाना क्षेत्र निवासी मदनप्रसाद अपनी पत्नी फूलवती, बेटा प्रदीप व बेटी उर्मिला के साथ कार द्वारा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली जा रहे थे। मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब ठठिया थाना क्षेत्र के 208 कट पर कार की रफ्तार तेज रफ्तार होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से जा टकरा कर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे यूपीड़ा कर्मियों ने कर में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।यूपीडा कर्मियों ने घायलो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी था।