खोये हुये मोबाइल पाकर बोल युवा,थैंक्स कन्नौज पुलिस
-साइबर क्राइम और कन्नौज सर्विलांस पुलिस टीम ने बरामद किया मोबाइलों का जखीरा
-गुम और चोरी हुये करीब 40 लाख कीमत के 240 मोबाइल फोनों को कन्नौज पुलिस टीम ने किया बरामद
-चोरी गये और गुम हुये मोबाइल धारकों को मिले मोबाइल,तो चेहरों पर आई मुस्कान
प्रिंस श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बडी संख्या में मोबाइल चोरी की घटनाओं और गुम हुये मोबाइलों को तलाश करने में कन्नौज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में साइबर क्राइम और सर्विलांस टीम ने चोरी गये और गुम हुये मोबाइल धारकों के करीब 40 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन बरामद किये।इन बरामद मोबाइलों को जब उनके मालिकों को सौंपा गया तो उनके चेहरों पर मुस्कान साफ दिखाई दी।अपने खोये हुये मोबाइलों को मिलने पर मोबाइल उपभोक्ता पुलिस को थैंक्स कन्नौज पुलिस बोलना नहिं भूले।बताते चलें कि जिले में बड़ी संख्या में विगत दिनों कई उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन या तो चोरी हो गये थे या फिर गुम हो गये थे।इन परेशान लोगों ने अपने अपने संबंधित थानों, कोतवाली,और चौकी में अपना अपना शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया था।इन मामलों में संबधित पुलिस ने मोबाइलों की गुमशुदगी भी दर्ज की थी।इसके बाद खोये और चोरी गये कीमती मोबाइलों की तलाश में जिले का साइबर सेल थाना और सर्विलांस टीम पुलिस लगी हुई थी।आखिर जिले के एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चलाये गये इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी।पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के 240 मोबाइलों को बरामद करने के बाद शिकायतकर्ताओं को सूचित किया।बुधवार को कन्नौज मुख्यालय पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे, जिनके कीमती मोबाइल गुम हो गये थे।अपने अपने मोबाइलों को पहचानने के बाद सभी उपभोक्ताओं को पुलिस द्वारा उनके फोनों को पुलिस ने लौटाया।पुलिस की उपरोक्त कार्यप्रणाली पर मोबाइल धारकों ने प्रशन्नता जताते हुये पुलिस को थैंक्स कन्नौज पुलिस भी कहा है।