भक्तों की हर मुराद को पूरी करती हैं मां मनोकामना देवी मैया
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। माँ मनोकामना जी का मन्दिर सरॉयमीरा कन्नौज रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के ठीक सामने स्थित है।यह मन्दिर अत्यन्त प्राचीन व प्रसिद्ध है।ऐसी मान्यता है कि माँ के दरबार में आकर जो व्यक्ति सच्चे मन से अपनी समस्या रखता है उसकी समस्या का निदान अतिशीघ्र हो जाता है।यह मन्दिर भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करता है इसी के कारण इस मन्दिर का नाम मनोकामना मंदिर रखा गया है।मन्दिर के अन्दर माँ मनोकामना की दिव्य मूर्ति स्थापित है।साथ ही शिव जी व नन्दी की भी मूर्ति प्रतिष्ठित है।पचासों वर्ष से श्रद्धालु इनके दर्शनों से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करते आ रहे हैं जो परम्परा आज भी कायम है।मनोकामना पूर्ति होने पर भक्तगण माँ का श्रृंगार,आरती,पूजा के साथ-साथ घंटा भी चढ़ाते हैं,प्राचीन व सिद्ध मन्दिर होने के कारण इसकी ख्याति भी दूर-दूर तक है।पहले मंदिर की व्यवस्था संचालन में स्थानीय भक्तों का अमूल्य योगदान रहा है।इसी कारण यह मंदिर निरन्तर प्रगति करता रहा है।इस मंदिर में पचासों नियमित भक्त आज भी अपने कार्य या व्यवसाय पर जाने के पूर्व माँ के मंदिर जाकर उनके दर्शन करना व शीश नवाना कभी भी नहीं भूलते हैं चाहे जितना भी मौसम खराब हो या अन्य कोई मजबूरी हो।माता मनोकामना सभी भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करती है।यह भक्तों का विश्वास है,यहाँ पहले वार्षिक मेला भी होता था जिसमें एक दिन नौटंकी का आयोजन किया जाता था।माँ की महिमा इसी से समझी जा सकती है कि नौटंकी कम्पनियाँ इस मन्दिर में निःशुल्क नौटंकी कर माँ की कृपा प्राप्त करती थी,उनको वह सब प्राप्त हो जाता था जिनकी वो कामना करते थे।इस मंदिर के लिये यह बात सर्वथा उचित सत्य प्रतीत होती है कि 'माँ की कृपा सभी भक्तों पर है।