होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. सदर तहसील पहुंचे पीड़ित का कुछ माह पहले हुआ था पट्टा.
  2.      
  3. मंत्री ने एसडीएम को सौंपी जांच, जल्द कार्रवाई के दिए निर्देश
  4.      
  5. तिर्वा तहसील के सानापुर करतौली गांव के पीड़ित की गुहार
  6.      
  7. पीड़ित पट्टा धारकों का दबंग पर कब्जा करने का आरोप
  8.      
  9. कन्नौज में पट्टे की जमीन पर कब्जे का आरोप
  10.      
  11. कन्नौज में बंदर को लगा करंट, पुलिसवालों ने बचाई जान करंट लगने से बंदर कमजोर हो गया, जिसके बाद पुलिसवाले ही उसकी देखभाल कर रहे हैं
  12.      
  13. पीड़ित लाइनमैन ने पुलिस को दी तहरीर,वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लालशाहपुर्वा गांव का वीडियो.
  14.      
  15. कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
  16.      
  17. बकाया बिजली बिल जमा करने की बात कहने पर मारपीट
  18.      
  19. बिजली विभाग कर्मचारियों के साथ दबंगों ने की मारपीट
  20.      
  21. ‘जो अपराधी बचे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ,कार्यकर्ता भी प्रशासन का पूरा सहयोग करते है‘सूबे में हो रहे उपचुनाव में सभी सीटें भाजपा जीत रही
  22.      
  23. जो हत्या हुई वह बहुत गंभीर बात थी- असीम अरुण
  24.      
  25. बहराइच में जो घटना हुई, हत्या हुई गम्भीर विषय- मंत्री
  26.      
  27. कन्नौज-बहराइच की घटना पर बोले मंत्री असीम अरुण
  28.      
  29. फोर्स के साथ पैदल गश्त पर भी निकले जोगेंद्र कुमार
  30.      
  31. विवेचनाओं के निस्तारण, माल निस्तारण के दिये निर्देश
  32.      
  33. शस्त्रागार, हवालात, सीसीटीएनएस ऑफिस का निरीक्षण
  34.      
  35. कन्नौज-डीआईजी कानपुर जोन पहुंचे तालग्राम थाने
  36.      
  37. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव का मामला।
  38.      
  39. खेत में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, सरिया और लाठी डंडों से की मारपीट, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल,
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन कार्यक्रम बेहद अहम व सहायक - अपर निदेशक
 
मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन कार्यक्रम बेहद अहम व सहायक - अपर निदेशक
Updated: 7/5/2024 11:03:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन कार्यक्रम बेहद अहम व सहायक - अपर निदेशक 
*11 जुलाई से शुरू होगा विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, अपर निदेशक ने दिये निर्देश 
*सीएचसी बिधनू की सर्जन व  डिप्टी सीएमओ को सर्वाधिक नसबंदी के लिए लिये मिला सम्मान 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर कानपुर मण्डल में परिवार कल्याण कार्यक्रम को सुदृढ़करण करने को लेकर शुक्रवार को बड़ा चौराहा स्थित जिला पुरुष अस्पताल, उर्सला सभागार में त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंडलीय अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) डॉ संजू अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ जीके मिश्रा, जिला महिला चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ सीमा श्रीवास्तव सहित मण्डल के सभी जनपदों के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिफ़्प्सा के मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (डीपीएम), जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) ने प्रतिभाग किया। 
यह बैठक उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के सहयोग से आयोजित की गई।
अपर निदेशक ने बताया कि इस बार विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 2024 के लिये 'माँ और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतराल' की थीम का चयन किया गया है। इसके साथ ही इसका स्लोगन 'विकसित भारत की नयी पहचान , परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान' रखा गया है। उन्होंने कहा की 10 जुलाई तक चल रहे दम्पति सम्पर्क पखवाड़े में में ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी सेवाओं के बारे में जागरूक करें। लक्षित लाभार्थियों और दंपत्ति को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करें। उनसे नियमित सम्पर्क बनाए रखें और 11 से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में सेवा प्रदान कराएं। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। 
बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सभी सभी छह जनपदों के त्रैमासिक व वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही उनमें सुधार करने को लेकर मंथन किया गया। बताया गया कि सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वेक्षण 2022 के अनुसार- “परिवार नियोजन द्वारा अनचाहे गर्भ व उससे संबन्धित जटिलताओं को कम करने से मातृ मृत्यु में 30 प्रतिशत व शिशु मृत्यु में 10 प्रतिशत तक कमी हो सकती है। परिवार नियोजन के लगभग 3000 महिलाओं एवं 22000 शिशुओं को बचाया जा सकता है। परिवार नियोजन महिलाओं को सक्षम करता है कि वह गर्भधारण तभी करें जब वह शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह तैयार हो।“
अपर निदेशक डॉ० संजू अग्रवाल ने मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन कार्यक्रम को बेहद अहम व सहायक बताया। उन्होंने कहा प्रत्येक नियत सेवा दिवस (एफ़डीएस) में कम से कम 30 नसबंदी कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कानपुर मण्डल के सभी प्रथम संदर्भन इकाई (एफ़आरयू) में सिजेरियन प्रसव के साथ ही प्रसव पश्चात नसबंदी की सेवाओं को सुदृढ़ीकरण किया जाए। इसके साथ ही लेप्रोस्कोपी व मिनी लैप की सुविधाओं की उपलब्धता व नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए। सभी चिकित्सा इकाइयों, स्वास्थ्य केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर परिवार नियोजन साधनों की आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लाभार्थियों की समस्याओं को समझते हुये उन्हें उचित परामर्श दिया जाए।उन्होंने निर्देशित किया कि मण्डल की सभी आशा कार्यकर्ताओं को नसबंदी में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें तभी आपेक्षित लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही समस्त आशाओं का भुगतान समय से पूरा किया जाए। नसबंदी सेवाएँ प्रदान करने के लिए मासिक नसबंदी सेवा कैलेण्डर तैयार करें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। परिवार पूरा हो जाने पर प्रसव पश्चात नसबंदी के महत्व पर ज़ोर देना। योग्य लाभार्थियों का नसबंदी सेवा के लिए मोबिलाइज़ेशन किया जाए। मण्डल के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर परिवार नियोजन किट (कंडोम बॉक्स) स्थापित किए जाएँ। नवदंपत्ति को शगुन किट प्रदान की जाए और प्रत्येक उपकेन्द्र पर सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाए। ब्लॉक स्तर पर बीपीएम और बीसीपीएम का क्षमता वर्धन किया जाए, जिससे वह सीएचओ और एएनएम को भी प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने बताया कि यूपी हेल्थ रेंकिंग डैशबोर्ड में कानपुर मण्डल की रेंक में और अधिक सुधार लाया जाए।इस मौके पर शहरी स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय प्रबंधक, मंडलीय एफपीएलएमआईएस एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधक सहित सहयोगी संस्था पीएसआई, आईपास व यूपीटीएसयू के राज्य स्तरीय, क्षेत्रीय व सभी जनपद के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ एवं अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
इनको मिला सम्मान 
अपर निदेशक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू में सर्वाधिक नसबंदी किये जाने पर पूर्व चिकित्सा अधीक्षक व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी यादव और सर्जन मिनी अवस्थी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही जिला महिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ सीमा श्रीवास्तव, मंडलीय एफपीएलएमआईएस एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधक अर्जुन प्रजापति और नगरीय आशा बहु सोना त्रिपाठी को सम्मान मिला।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
डेंगू, मलेरिया व दीमागी बुखार पड़ने न पाए भारी, स्वास्थ्यकर्मियों दे रहे घर-घर जानकारी
विश्व गठिया दिवस पर संगोष्ठी का हुआ सफल आयोजन
विश्व मीनोपॉज दिवस का हुआ आयोजन, महिलाओ को किया जागरूक
यूपीयूएमएस के स्त्री एवं प्रसूति विभाग ने दुर्लभ ऑपरेशन कर रचा नया कीर्तिमान, अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की
यूपीयूएमएस में "कार्यस्थल पर चोटें,रोकथाम व प्रबंधन" की थीम पर मनाया गया 'वर्ल्ड ट्रामा डे'
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :