सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
-मामला कन्नौज जिले के वैसापुर गांव का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।नजरापुर पट्टी गांव का निवासी 35 वर्षीय प्रिंस पुत्र शरीफ अपने निजी कार्य से बाइक से तिर्वा आ रहा था।इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहे एक लोडर चालक ने वैसापुर गांव के निकट बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। लोडर चालक मौके से फरार हो गया।जबकि दुर्घटना में घायल प्रिंस को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाया गया।यहां प्रिंस की मौत हो गई।युवक कि मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।तिर्वा कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।