आशादेवी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने खेलकूद में बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
-मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण के तहत कालेज में हुआ कार्यक्रम
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।आशा देवी बालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता जैसे-कबड्डी, लेमन-स्पून रनिंग म्यूजिकल चेयर, खो खो, रस्सा-कसी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय की कक्षा 9 से लेकर के 12 तक की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया एवं प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने छात्राओं को समझाया कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं से छात्राओं में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। हिंदी मीडियम की प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता ने भी छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनको खेलकूद प्रतियोगिता में आगे आने के लिए प्रेरित किया।इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आदित्य चौहान ने छात्राओं को समझाया किस प्रकार छात्र खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करके आगे बढ़ सकते हैं। महिला कांस्टेबल अर्चना एवं चंचल ने भी छात्रों को खेलकूद के लिए प्रेरित किया।खेलकूद प्रतियोगिता में निशात बानो एवं गुंजन शर्मा ने छात्रों के साथ सक्रिय रूप से योगदान दिया।