दूल्हा बने रघुराई, जनकपुर में बाजे बधाई
-जगह-जगह राम बारात का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत,बैण्डबाजा की धुनों पर युवा झूमें
-श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की आरती उतार कर की पूजा अर्चना,राम बारात में शामिल विभिन्न झांकियों ने श्रद्धालुओं का मनमोहा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।गुरुवार देर शाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात नगर में धूमधाम से निकाली गई।इस मौके पर लगभग तीन दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।भगवान के स्वरूप की झांकियों ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए लोगों का मनमोह लिया।राम बारात के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह गणमान्य नागरिकों,महिलाओं और पुरुषों द्वारा भगवान रामचन्द्र,लक्ष्मण दशरथ,महार्षि विष्वामित्र सहित अन्य देवी देवताओं की आरती उतारी गई,बारात पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद देर रात रामलीला स्थल मोहल्ला ग्वाल मैदान में बनाई गई मिथिलानगरी पहुंची,जहां श्रीराम-जनकनंदनी सीता का विवाह रचाया गया।इस दौरान सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया गया।गुरुवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात शहर मे धूमधाम से निकाली गई।आकर्षक झाकिंयों के साथ बैंड बाजा की धुनों ने लोगो को भक्तिरस में डुबो दिया। पालकी पर सवार नन्हें-मुन्हे बच्चे राम और लक्ष्मण के स्वरूप में बड़े ही मनमोहक लग रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम स्वयं अपने परिवार के साथ इत्रनगरी में आ गये हों।कमेटी अध्यक्ष चितवन पाठक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक नारायण मिश्र समेत तमाम युवा भगवान श्रीराम की पालकी को बड़े ही श्रृद्धाभाव से कन्धों पर उठाए जय श्रीराम के उद्धघोष करते चल रहे थे।राम बारात देखने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से भारी भीड़ उमड़ पड़ी।बारात शहर के ग्वाल मैदान स्थित रामलीला ग्राउन्ड से देर शाम 9 बजे शहर भ्रमण के लिये चली।इस दौरान भक्तो ने जगह-जगह पालकी रोककर श्रीराम जी की पूजा अर्चना के साथ झाकियां पर पुष्पवर्षा कर भगवान श्रीराम की आरती उतारी।बारात में बैंड बाजो की धुनों पर युवा जमकर नाचते झूमते बारात के साथ शहर के राम नारायन चौराहा,फर्श रोड,पीतल मंडी,अजयपाल रोड,बक्षी चौराहा,छोटा चौराहा, लाखन तिराहा,बडा चौराहा होते हुए रामलीला स्थान पर बनी जनकपुरी पहुंचे।यहां श्रीराम और माता सीता के विवाह लीला का मंचन किया गया।इस दौरान मिथिलानगरी के लोगों ने फूलों से वर्षा कर बारातियों का स्वागत किया।झाकियों में कृष्ण-राधा, गणेश,हनुमान,शंकर-पार्वती के अलावा अन्य देवी-देवताओं की झाकियां शमिल रहीं मेरठ,गाजियाबाद,शिकोहाबाद से आए हुए बैंडों के कलाकारों ने भक्ति गीतों पर पूरी रात समा बांधी।राम बारात के स्वागत के लिए लोगों ने इत्रनगरी को रंगबिरंगी इलेक्ट्रानिक झालरों से सजाया था।दूल्हा बने राम और लक्ष्मण की एक झलक देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ी। बारात में युवाओं के साथ बच्चों मे खासा उत्साह रहा।अधिक भीड़ होने से शहर का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष चितवन पाठक,महामंत्री कुलवंत वर्मा,मंत्री आर्यन कटियार,सौरभ मिश्रा,पूर्व सांसद सुब्रत पाठक,दीपक केलकर,विम्मू तिवारी,संजय मिश्रा,अचल अवस्थी,विष्णु कुमार शुक्ला,आशू दुबे,विक्रम त्रिपाठी,वैभव पाठक,श्याम जी मिश्रा,दीपू ठाकुर,राजा पाठक,सचिन शुक्ला,हिमांशु शुक्ला,गोल्डी मिश्रा,प्रभात बाजपेई,छोटू यादव,पवन त्रिवेदी,तरुण चन्द्रा,आरएस कठेरिया, विशाल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
*:-इनसेट:-*
चाक चौबंद रही पुलिस की व्यवस्था
कन्नौज।राम बारात में पुलिस जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई।बारात उठने के स्थान ग्वाल मैदान से लेकर बारात निकलने वाले सभी रास्तां पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही।पुलिसकर्मियों को घरों की छतों पर भी तैनात किया गया था,ताकि आवंछनीय तत्वों पर नजर रखी जा सके और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके।इस दौरान पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गणों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे।आलाधिकारी भी बारात के साथ चलकर बराबर स्थिति पर नजर रखे रहे।