कार्तिक पूर्णिमा की बेला पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी हर हर गंगे हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा तीर्थ बिठूर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी गंगा कटरी में लगे मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने रोज काम में आने वाली व जरूरत की चीजों की खूब की खरीदारी वही गंगा स्नान के लिए ब्रह्मावर्त घाट पत्थर घाट गोदारा घाट तुलसीराम घाट भैरव घाट सीता घाट लक्ष्मण घाट बारादरी घाट महिला घाट भैरव घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट कौरव घाट पांडव घाट सहित कच्चे घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मां गंगा में आस्था की डुबकी सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे ।
|