देवकीनंदन ठाकुर की कथा कल से, मोतीझील से निकाली गई कलश यात्रा |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | रविवार से मोतीझील में बनाए गए पंडाल में देवकीनंदन ठाकुर की कथा 30 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर ढाई से 06:30 बजे तक होगी। देवकीनंदन ठाकुर महाराज रविवार से मोतीझील मैदान में श्रीमद्भागवत कथा कहेंगे। इसके लिए शनिवार को 80 फिट रोड स्थित काली मठिया हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। लाल वस्त्र धरण किए महिलाएं सिर पर कलश लेकर राधा-कृष्ण के भजनों पर झूमती हुई निकलीं।कलश यात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। महिलाएं, बच्चे व युवा राधे-राधे बोल-श्याम आएंगे..., मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरी... जैसे भजनों पर नाचते-झूमते अशोकनगर से होते हुए कथा प्रांगण मोतीझील मैदान तक पहुंचे।इस दौरान यजमान पूनम राजू पांडेय, आंचल नीरज वर्मा, रेनू ओमपाल सिंह, प्रीती मनोज गुप्ता, प्रभा शंकर वर्मा, सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहे। रविवार से मोतीझील में बनाए गए पंडाल में देवकीनंदन ठाकुर की कथा 30 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर ढाई से 06:30 बजे तक होगी।"
|