नकली खाद देने के मामले डीएम कार्यालय में शिकायत
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। जिले में नकली खाद बेचने के मामले में एक किसान ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक शिकायती पत्र दिया है।सदर तहसील क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव निवासी रघुनंदन सिंह ने आज डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा।शिकायती पत्र में पीड़ित किसान ने बताया कि उसके द्वारा 10 बीघा आलू की खेती के लिए खाद सड़ियापुर में संचालित रविन्द्र खाद भंडार ने नकली खाद किसान को दे दी।जब किसान ने नकली खाद देने की बात कही तो दुकानदार ने असली खाद होने बात कही,जिसको लेकर पीड़ित ने किसान ने डीएम कार्यालय में पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। किसान ने दुकानदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।मामले को लेकर अतिरिक्त एसडीएम ने जांच करवाए जाने की बात कही है।उन्होंने कहा कि नकली खाद बेचने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।