स्कूली बच्चों को ले जाते लोडर का वीडियो वायरल
-जिम्मेदार की चेकिंग व कार्रवाई के दावों की खुल रही पोल
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शासन ने स्कूली वाहनों को लेकर एआरटीओ व पुलिस को चेकिंग करके कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। स्कूली वाहनाें की फिटनेस को लेकर गाइड लाइन जारी की गई है। एआरटीओ कार्यालय से स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर संचालकों को नोटिस जारी किए गए है। कई स्कूली वाहनों के फिटनेस नहीं कराने पर उनके पंजीयन निलंबित किए जा चुके है। यातायात की टीम भी आए दिन स्कूली वाहनों की चेकिंग कर सजगता का दावा करती है लेकिन गुरुवार को तिर्वा मार्ग पर लोडर से स्कूली बच्चों को बैठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे तो यही प्रतीत होता है कि पुलिस व एआरटीओ के दावे खोखले हैं। यातायात प्रभारी आफाक खान ने बताया कि चेकिंग में स्कूली वाहन के चालान किए जाते हैं। लोडर की तलाश की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी।