यूपीयूएमएस में "सर्वाइकल कैंसर" पर हुआ गोष्ठी का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में' 'सर्वाइकल कैंसर' पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी का आयोजन मनानीय कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ व संकायध्यक्ष प्रो डॉ आदेश कुमार व चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ एसपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ निशा सिंह (इंचार्ज जेनेटल कैंसर यूनिट किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ) ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के संदर्भ में समाज में लोगों को बहुत ही जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योनि के रास्ते खून या किसी तरह का संक्रमण या डिसचार्ज आए तो तुरंत किसी कैंसर विशेषज्ञ या स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाना अति आवश्यक होता है जिससे समय रहते जांच होने पर कैंसर का पता लगाया जा सके।उन्होंने कैंसर की विभिन्न स्टेज के अनुसार इलाज के तरीकों के बारे में जानकारी दी और सर्वाइकल कैंसर के संदर्भ में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। ऑंकोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभा वर्मा ने भी गोष्ठी में कैंसर में प्रयोग होने वाली दवाइयां व रेडियो थैरेपी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कैंसर के इलाज के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष प्रो डॉ कल्पना ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर अगर सही समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है इसीलिए समय-समय पर महिलाओं को स्क्रीनिंग और जांच करवानी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रगति द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आकांक्षा वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में डॉ वैभव कांति, डॉ अनुराधा, डॉ शालिनी, डॉ नमिता दोहरे एमबीबीएस छात्र-छात्राएं व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।