विश्व एड्स दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।संयुक्त जिला अस्पताल में विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।आमजन व स्वास्थ्यकर्मियों को एड्स के रोकथाम को लेकर जानकारी दी गई।हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।मुख्य अतिथि सीएमओ डा. स्वदेश गुप्ता ने कहा कि एड्स पीड़ित व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती है।बुखार,थकान, सूखी खांसी, वजन का कम होना, त्वचा, मुंह,आंख या नाक के पास धब्बे पड़ना और शरीर में दर्द की शिकायत आदि एड्स के लक्षण हो सकते हैं।इन्हें नजरअंदाज न करें।तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं।सीएमएस डा.शक्ति बसु ने एड्स पीड़ितों के समानता के अधिक सहित 1097 हेल्पलाइन की जानकारी दी। एड्स फैलने के चार कारणों को भी विस्तार पूर्वक बताया।एड्स जिला समन्वयक अखिलेश यादव ने एड्स फैलने और बचाव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान वाईके मंजूल,डा.एके जाटव, चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र कटियार,सोनी गुप्ता,संध्या कटियार,सुनील,फैजान मौजूद रहे।