यूपीयूएमएस सामुदायिक चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
* शिविर में 150 ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में सैंफई के पिंडारी गांव में सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष व माननीय कुलपति प्रो डॉ पीके जैन के निर्देशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ।
चिकित्सा शिविर में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ नरेश पाल ,डॉ धीरज, डॉ संदीप,डॉ गगनदीप ने ग्रामीण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखरेख के लिए स्वच्छता, पोषण, मातृ स्वास्थ्य एवं संचारी तथा गैर संचारी रोगों की रोकथाम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम इंचार्ज डॉ सुगंधी शर्माने बताया कि शिविर में लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सभी ग्रामीणों को निशुल्क परामर्श, निदान परीक्षण एवं दवाएं उपलब्ध कराई गई। सभी रोगियों का रक्तचाप परीक्षण व शुगर टेस्टिंग की गई ,महिलाओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया उन्होंने बताया लगभग 14 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित पाए गए और कुछ वयस्कों और बच्चों में फंगल इन्फेक्शन पाया गया जिन्हें चिकित्सीय सलाह के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
पिंडारी ग्राम प्रधान सविता देवी ने कहा कि सामुदायिक चिकित्सा विभाग समय-समय पर हमारे गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराता रहा है इसीलिए मैं सभी डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त करती हूं और आशा वर्कर श्रीमती माला के विशेष योगदान की सराहना भी करती हूं।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ विद्या रानी ,डॉ प्रत्यक्षा , डॉ ग्रंथ ,डॉ शिल्पी ,डॉ प्रियंका ,डॉ संजीव ,डॉ रोहिणी, डॉ नरेंद्र, डॉ सोहेल, डॉ अशोक, डॉ नीतिग व अंकुर रावत एवं एस के उपाध्य का विशेष योगदान रहा।
यूपीयूएमएस के ईएनटी विभाग के तत्वाधान में उझयानी गांव के कंपोजिट विद्यालय में भी कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के गले,कान की जांच की। ईएनटी विभाग से डॉ जितेंद्र, डॉ राजीव, डॉ ज्योति, डॉ नेहा, डॉ वीरेंद्, डा0 वैशाली ने लगभग 150 बच्चों का परीक्षण किया।