संतों की शोभायात्रा में बिखरी अध्यात्म छटा,भक्तिरस में रमी इत्रनगरी
-शहर की गलियों से गुजरी यात्रा में बैंडबाजों की धुनों पर थिरके भक्त
-संतों की चरण रज से पावन हुई सुगंध नगरी की धरा, बिखरी अध्यात्म की रोशनी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।संतों की टोली संग निकली भव्य शोभायात्रा के चलते इत्रनगरी भक्तिरस में रमी नजर आई।धूमधाम से निकली शोभायात्रा में भक्ति और संस्कृति दोनों का संगम दिखा।आकर्षक झांकियों ने अध्यात्म की रोशनी बिखेरी।सनातन संस्कृति और संस्कार का संदेश भी दिया।शहर भ्रमण को निकली संतों की टोलियों से सुगंध नगरी धरा पावन हो गई।सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा आयोजन चल रहा है,जिसमें कथा व्यास आत्मानंद गिरी महाराज के मुख से संगीतमय भागवत कथा का रसपान भक्त कर रहे हैं।रविवार को इसी कड़ी में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों पर बज रहे भजनों पर जमकर नृत्य किया।श्रद्धालुओं ने छतों और चबूतरों पर चढ़कर झांकियों के पलों को आंखों में संजोया।अधिक भीड़ के चलते फुटपाथ पर खड़े रहकर श्रद्धालुओं का झांकियों की शोभा निहारनी पड़ी।शोभायात्रा में शामिल शंकर परिवार सहित कई झांकियां भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया।शोभायात्रा सिद्धपीठ मां फूलमती मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर के चिरैयागंज, हरदेवगंज, कचहरी टोला, छोटा चौराहा, पीतल मंडी, फर्श रोड, बड़ा चौराहा, लाखन तिराहा होते हु़ए वापस फूलमती मंदिर परिसर में पहुंची।शोभायात्रा में दूर-दराज से शामिल होने के लिए आए संतों का भी इत्रनगरी के लोगों ने खूब स्वागत किया।जिससे वह खुशी से गदगद नजर आए।साथ ही शोभा यात्रा के आगे हाथी घोड़ों, ऊंट पर सवार देवी मां का ध्वज लेकर चल रहे बच्चे भी अनोखी छटा बिखरते रहे।शोभायात्रा में मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा समेत भक्तों का हुजूम उमड़ा।
*:-इनसेट:-1*
कई जगहों पर लगे स्टॉल, बांटा प्रसाद
कन्नौज।इत्रनगरी में फूलमति मंदिर समिति की ओर से निकली विशाल शोभायात्रा को लेकर रौनक देखते ही बनी।भक्तों ने दूर-दराज से आए संतों का कदम-कमद पर स्वागत किया।कई लोगों ने सभी संतों का फूल मालाओं से स्वागत कर प्रसाद वितरण किया।कई जगहों पर लगे स्टॉल प्रसाद वितरण किया गया।
*:-इनसेट:-2*
सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त
कन्नौज।शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। जगह-जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।शोभायात्रा शुरू होते ही शहर की ओर जाने वाले वाहनों का रूट बदल दिया गया,जिससे शोभायात्रा की व्यवस्था में व्यवधान पैदा न हो।आराजकतत्वों की निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।सीओ सदर कमलेश कुमार,सदर कोतवाल कपिल दुबे पुलिस बल के साथ शोभायात्रा के साथ रहे।