मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ में हर घर कलश स्थापना कार्यक्रम शुरू
-मां पीतांबरा पीठ के पीठाधीश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में शुरू हुआ आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शहर के मोहल्ला अकबरपुर सराय घाघ स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर में होने वाले चतुर्विध विश्व कल्याणात्मक मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ के लिए मंगलवार को हर घर कलश स्थापना कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में यज्ञाधीश रामदास महाराज ने सभी धर्मावलंबी सनातनियों से कलश स्थापना के बारे जानकारी दी तथा 17 मार्च से 29 मार्च 2025 को होने वाले 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ के बारे में भी बताया।शहर के केके इंटर कॉलेज खेल मैदान में होने वाले 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ को लेकर मोहल्ला अकबरपुर सराय घाघ स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर में मंगलवार को हर घर कलश स्थापना का आयोजन किया गया।हर घर कलश स्थापना कार्यक्रम को वैदिक और लौकिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां पीतांबरा पीठ के पीठाधीश्वर रामदास और आचार्यों ने कराया।सनातनी धर्मावलंबियों ने अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए हर घर कलश स्थापना में भाग लिया।बाबा मनकामेश्वर मंदिर में सभा का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के दौरान यज्ञाधीश रामदास महाराज ने कहा कि महायज्ञ करने से विश्व का कल्याण होता है।ऐसा नारा सदियों से चलता आ रहा है।कहा कि मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ को करना आसान नहीं है।इसे सब लोग नहीं कर सकते हैं।इस दौरान बिब्बी शुक्ला, गुड्डू शुक्ला,सोनू दुबे,कुलदीप शुक्ला, कुलदीप तिवारी, दिलीप शुक्ला,हिमांशु शुक्ला,अन्नू तिवारी,मंगलम शुक्ला,कृष्ण मोहन दुबे,महावीर श्रीवास्तव आशीष दुबे, राजू शुक्ला, गौतम चौधरी,दिनेश श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव,संजय तिवारी,आमोद दुबे,सुरेश चंद्र दुबे,प्रिंस श्रीवास्तव,महेंद्र प्रजापति, दिलीप प्रजापति,नारायण हरि दुबे,जय दुबे मौजूद रहे।