चतुर्थी पर गणपति का होगा 40 लीटर दूध-दही से अभिषेक
U- बसंत पंचमी पर 5000 आहुतियां देंगे श्रद्धालु
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। 2 फरवरी को गणेश चौथ के अवसर पर शहर के प्राचीन सिद्धी विनायक मंदिर में दो दिवसीय विशेष पूजन अर्चन का आयोजन किया जा रहा है। 11 आचार्य व गणेश परिवार के सदस्य 2 फरवरी को 40 लीटर दूध-दही व शहद से गणपति बप्पा का अभिषेक करेंगे। वहीं 3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर मंदिर में सरस्वती पूजन व हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु 5000 आहुतियां देंगे।
सुतरखाना स्थित सौ वर्ष से अधिक पुराने सिद्धी विनायक मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति 2 फरवरी को गणेश चौथ के मौके पर गौरी पुत्र का अभिषेक किया जाएगा। गणेश परिवार के सदस्य व सर्वाकार सुधीर गुप्ता ने बताया कि सुबह 6 बजे से गणेश परिवार की महिलाएं भगवान का दही, दूध व शहद से स्नान कराएंगी। उसी दूध, दही से प्रसाद के लिए पंचामृत तैयार किया जाएगा। 7 बजे पूजन आरती का आयोजन किया जाएगा। 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर माता सरस्वती का पूजन किया जाएगा, इसके बाद 11 आचार्य व गणेश परिवार के सदस्य मंदिर में हवन पूजन करेंगे। हवन में 5000 आहुतियां दी जाएंगी, जिसमें श्रद्धालु भी हिस्सा लेंगे। भंडारा आयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि बसंत पचंमी पर एक लाख श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी, सब्जी व हलवे का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा, जो सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा।