गणेश चौथ 'बप्पा' का दूध-दही से हुआ अभिषेकः गौरी गणेश, काटो क्लेश... के लगे जयकारे, कल होगा हवन और भंडारा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के प्राचीन सिद्धी विनायक मंदिर में गणपति बप्पा का 40 लीटर शहद, दूध, दही से अभिषेक किया गया। गणपति राखो मेरी लाज... गौरी नंदन के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने की आरती। दूध, दही से पंचामृत का प्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।
सुतरखाना स्थित सौ वर्ष से अधिक पुराने सिद्धी विनायक मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति गणेश चतुर्थी के मौके पर गौरी नंदन का अभिषेक किया गया। गणेश परिवार के सदस्य व सर्वाकार सुधीर गुप्ता, दिनेश गुप्ता, बउआ ठाकुर, संतोष गुप्ता समेत अन्य श्रद्धालुओं ने सुबह 6 बजे से गणपति बप्पा का अभिषेक किया। गणेश परिवार की महिलाओं ने अभिषेक किए। दूध, दही से प्रसाद के लिए पंचामृत तैयार किया गया, इसके बाद 7 बजे पूजन आरती का आयोजन किया गया। सर्वाकार सुधीर ने बताया कि 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर माता सरस्वती का पूजन किया जाएगा, इसके बाद 11 आचार्य व गणेश परिवार के सदस्य मंदिर में हवन पूजन करेंगे। हवन में 5000 आहुतियां दी जाएंगी, जिसमें श्रद्धालु भी हिस्सा लेंगे। भंडारा आयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि बसंत पचंमी पर एक लाख श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी, सब्जी व हलवे का विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।