गोपियों के मन को जानकर श्रीकृष्ण ने की थी माखन की चोरी
-भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग कथा सुन गदगद हुए भक्त
-कथा के छटवें दिन पंडाल में उमड़ा भक्तों का हुजूम
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा में मध्यप्रदेश से आए स्वामी आत्मानंद गिरि ने बताया कि भक्ति रूपी दुग्ध को मथने से ज्ञान रूपी माखन निकलेगा, जिसे खाने के लिए स्वयं परमात्मा आएंगे और मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी।मंगलवार को स्वामी आत्मानंद गिरी महाराज ने कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के साथ भक्ति करने के उपाय पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि प्रभु की महिमा अपरंपार है।भक्तों को दिल खोलकर भगवान गुणगान करना चाहिए।भगवान से किसी को प्रेम नहीं अनुराग करना चाहिए।दीपक का प्रकाश दूध से नहीं घी से होता है।सभी की तीन आखें होती हैं,लोग दो ही मानते हैं।तीसरी आंख ज्ञान की होती है। भगवान की बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि कान्हा बचपन में नटखट थे,गोपियों के घर जाकर माखन चोरी कर अपनी मंडली के साथ खाते थे।संगीयमय कथा के स्वामी जी की मधुर वाणी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।आस्था से लबरेज श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और कथा का रसपान करते रहे।कथा समापन के बाद मंगलवार शाम पंडाल में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।मंदिर परिसर की सजावट भी भक्तों के लिए आर्कषण का केंद्र बनी हुई हैं।
*:-इनसेट-:*
मेला जैसा माहौल,आज होगा संत सम्मेलन
कन्नौज।सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर में चल रहे विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर शहर में मेला जैसा माहौल है।श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहता है।कुछ श्रोता पंडाल तक जाने का झंझट छोड़ मंदिर परिसर के आसपास बैठकर महाराज जी के मुखारबिन्दु से कुछ प्रसंग सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। आचार्य की सरस वाणी को लेकर श्रद्धालुओं में चर्चा है।इससे पंडाल में भीड़ बढ़ रही है।मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा ने बताया कि आज कथा पंडाल के साथ संत सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।