नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में लिए गए अहम फैसले
U-कला एवं संस्कृति के मद में धार्मिक स्थलों व संस्कृति के कार्यों में खर्च होंगे दो करोड़
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कानपुर नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में गुरुवार को शहर के जर्जर सभी धार्मिक स्थलों के विकास के लिये 1.85 करोड़ मिल गये। कला एवं संस्कृति के मद में नगर निगम ने यह बजट दिया है। महापौर प्रमिला पांडेय पिछले दिनों से अभियान चलाकर मंदिरों को खोज रहीं थी, बजट मिलने से इन मंदिरों का विकास हो पाएगा।
नगर निगम आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में धार्मिक स्थलों कला और संस्कृति संबंधी कार्यों में दो करोड़ रुपये खर्च करेगा। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में 2853 करोड़ के मूल बजट में इस मद में 185 लाख रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में इस मद में मात्र 15 लाख का बजट था। नगर निगम कार्यालय में करीब तीन घंटे चली समिति की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में सड़कों के निर्माण व मरम्मत के मद में बजट 20 करोड़ रुपये बढ़कर 120 करोड़ रुपये किया गया है। इसी तरह नाले-नलियों की मरम्मत व निर्माण के मद में बजट डेढ़ करोड़ रुपये बढ़ाया गया है।पार्कों के रखरखाव के मद में 11 करोड़, कार्यालय भवन के मद में 8 करोड़, मार्ग प्रकाश के मद में 8 करोड़ 90 लाख, स्वास्थ्य सामग्री के मद में 5 करोड़ , यातायात संकेतक अनुरक्षण के मद में डेढ़ करोड़, सीएम ग्रिड योजना में 263 करोड़, पुलिया और गली पिट के निर्माण के मद में दो करोड रुपये बजट बढ़ाया गया है।एक करोड़ रुपये से घाटों की सफाई कराई जाएगी। करीब 10 करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण सहित 51 विकास कार्य और नामकरण के कई प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। वहीं, महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार की उपस्थिति में सबसे पहले पुनरक्षित बजट और नगर निगम व जलकल के मूल बजट पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान पुनरक्षित बजट 2024-25 19 अरब 47 करोड़ के बढ़ाकर 28 अरब 53 करोड़ बैठक में रखा गया जिसे सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने पास कर दिया। बैठक में जलकल का 4 अरब 32 करोड़ 99 लाख रुपये मूल बजट पास हो गया। इस बैठक में नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।