सब इंस्पेक्टर सचिन सागर की 10वीं पुस्तक संगीत चक्रावली का विमोचन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी प्रांगण में सब इंस्पेक्टर सचिन सागर की 10वीं पुस्तक " संगीत चक्रावली" का विमोचन किया गया। इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने पुस्तक का लोकार्पण किया और लेखक के योगदान की सराहना की।
प्रो. पाठक ने कहा कि यह पुस्तक संगीत प्रेमियों के लिए एक अनमोल कृति है, जो संगीत के विभिन्न रंगों और पहलुओं पर प्रकाश डालती है। इस दौरान कई गणमान्य विद्वान, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। सब इंस्पेक्टर सचिन सागर अपने संगीत और साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए जाने जाते हैं, ने अपनी इस पुस्तक के माध्यम से संगीत की गूढ़ताओं को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि "संगीत सप्तरंग" भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा और आधुनिक परिवर्तनों का संगम है, जो पाठकों को संगीत की गहराइयों तक ले जाने में सक्षम होगी। सचिन सागर वर्तमान समय में थाना चमनगंज चौकी दलेल पुरवा में सब इंस्पेक्टर पर कार्यरत है वो खुर्जा जनपद बुलंदशहर उ प्र के हैं उन्होंने बताया कि ये मेरी 10 वी पुस्तक है इसका नाम संगीत चक्रावली है यह संगीत से संबंधित पुस्तक है इसमें 100 राग है जो puzzle आधारित हैं। यह सचिन सागर व नीतू कमठान द्वारा लिखी गई है। इसके अलावा उन की 9 पुस्तक पहले ही प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें से एक संगीत सप्तरंग भाग 1 है, तथा 8 पुस्तक कक्षा 11 एवम कक्षा 12 की सिलेबस आधारित पुस्तकें है जो NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद्) नई दिल्ली से है। पुस्तक संगीत सप्तरंग के भाग 2 से भाग 7 तक आने अभी शेष है जिन पर लगातार काम किया जा रहा है।
वर्तमान में इन की PhD music (part time) कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस के संगीत विभाग से चल रही है। सचिन सागर की मास्टर्स भी कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस के संगीत विभाग से गायन से हुईं हैं। सचिन सागर बाबा साहब को प्रेरणा स्रोत मानते उन का कहना है ये सब बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर जी के पद चिन्हों व उनकी विचारधारा पर चलकर संभव हो सका, जिससे मैं संगीत का दारोगा बनने के लिए संघर्षरत हूं और संगीत मैं खुर्जा घराना का नाम प्रचलन में लाना चाहता हूं। सचिन सागर को यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक , रजिस्ट्रार अनिल कुमार यादव, लाइब्रेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी लाइब्रेरियन _ स्वेता पांडेय, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभम वर्मा (तबला) , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ऋचा मिश्रा (गायन), द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन में संगीत जगत की कई हस्तियों ने भी भाग लिया और लेखक को उनकी इस नई कृति के लिए शुभकामनाएँ दीं। विमोचन समारोह के दौरान पुस्तक के कुछ अंश भी प्रस्तुत किए गए, जिससे उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। यह पुस्तक न केवल संगीत विद्यार्थियों बल्कि हर संगीत प्रेमी के लिए एक संग्रहणीय ग्रंथ साबित होगी। कार्यक्रम में प्रेजिडेंट स्टूडेंट काउंसिल रोहित सिंह, लाइब्रेरी सेक्रेटरी भावना भदौरिया, एसिस्टेंट लाइब्रेरियन डॉ रवि शुक्ला, छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य मोहन सिंह, जनरल सेक्रेटरी स्टूडेंट काउंसिल अंश राज सिंह, टेक्निकल सेक्रेटरी पल्लवी चौरसिया, असिस्टेंट प्रोफेसर लाइब्रेरियन दीप माला निगम व अन्य छात्र छात्रा आदि उपस्थित रहे |