सम्पूर्ण समाधान दिवस में 116 में 10 प्रकरण मौके पर ही निस्तारित
U-तीन माह से आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने वाले प्रेम कमल उत्तम का 2 घण्टे में हुआ समाधान, मिला लाइसेंस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आज बालभवन, फूलबाग में आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 116 प्रकरण आएं , जिनमें से 10 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
प्रेम कमल उत्तम ने दो माह से अधिक समय से अपने चार पहिया वाहन के ड्राइवर लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त किया, तो आरटीओ ऑफिस से लाइसेंस मात्र 2 घण्टे में नवीनीकृत हो गया, जिस पर पीड़ित ने हर्ष व्यक्त किया। राबिया बेगम, कमला देवी, मलका इत्यादि की लम्बित विधवा पेंशन का प्रकरण आए जिसका जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने मौके पर ही निस्तारित करते हुए उक्त की पेंशन बनवा दी जबकि प्रार्थी चम्पा देवी के खाते में विधवा पेंशन भेजी जा रही थी, जिसकी जानकारी चम्पा देवी को नहीं थी तब जिलाधिकारी ने उन्हे इसकी जानकारी देकर प्रकरण को तुरंत निस्तारित किया। वयोवृद्ध प्रार्थी सुखलाल सिंह के खेत की मेड़ से किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु 60 साल पुरानी नाली को दबंगों ने गिराकर नाली को अपने खेत में मिला लिया। इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता, एसडीएम सदर व एस.एच.ओ.की संयुक्त टीम बनाकर जांच करके आख्या देने के निर्देश दिए थे जिस पर संबंधित अधिकारियों ने आज ही जांच के लिए पहुंचकर जिलाधिकारी को अवगत कराया। प्रार्थी विष्णुकांत दुबे ने ग्राम पंचायत बगदौधी बांगर के सामने मृत्यु क्रिया घर का जीर्णोद्धार कराने के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने एआरओ सत्येंद्र व एडीपीआरओ की संयुक्त टीम बनाकर जांच कराके आख्या देने के निर्देश दिए। बेगमपुरवा निवासी मो. उस्मान शिकायत लेकर आए कि उनके मकान के खराब विद्युत मीटर को ठीक या बदला नहीं जा रहा है जबकि उन्होंने कई बार केस्को कार्यालय के चक्कर लगाएं व ऑनलाइन तथा टाॅल फ्री नंबर पर भी फोन किया परन्तु उनकी समस्या को लगातार अनदेखा किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता केस्को सुशील को मामले का आज निस्तारण करके आख्या देने के निर्देश दिए।ग्वालटोली निवासी देवराज सैनी ने शिकायत किया कि एक पीपल के पेड़ की शाखाएं उनकी छत को छू रही हैं और उसी के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजर रही है, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता केस्को, एएमसी व एसीएफ को आज ही निस्तारित करके आख्या देने के निर्देश । सम्पूर्ण समाधान दिवस में 10 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता सर्टिफिकेट भी बनाकर दिए गए, जिनमें से पूजा, कृपाशंकर अवस्थी, मुख्तार अहमद , जगदम्बा प्रसाद, रानी देवी ,प्रिया देवी इत्यादि को जिलाधिकारी ने स्वयं दिव्यांगता सर्टिफिकेट दिये।